Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशकर्नाटक में सोनम जैसा कांड! महिला ने प्रेमी संग पति के पूरे...

कर्नाटक में सोनम जैसा कांड! महिला ने प्रेमी संग पति के पूरे परिवार को दिया जहर


Last Updated:

Wife Murder Planning: कर्नाटक में एक महिला पर उसके पति गजेंद्र ने पूरे परिवार (माता-पिता व 2 बच्चों) को लगातार जहर देने का आरोप लगाया है. जांच में पता चला कि महिला का गैर मर्द से अवैध संबंध था और दोनों ने परिवा…और पढ़ें

शिकायत के अनुसार, महिला ने धीरे-धीरे पति और उसके परिवार के खाने में जहर मिलाया. (AI Image)

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक में महिला ने प्रेमी संग पति के परिवार को जहर दिया.
  • पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया, प्रेमी की तलाश जारी.
  • गजेन्द्र की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज.

बेंगलुरु: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासे के बीच कर्नाटक के हासन जिले से एक वैसा ही मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति और पूरे परिवार को जहर देकर मारने की साजिश रची. हासन की पुलिस अधीक्षक (SP) मोहम्मद सुजीथा एमएस ने बताया कि 2 जून 2025 को गजेन्द्र नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी चैत्रा और उसके प्रेमी शिवु के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. गजेन्द्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी चैत्रा पिछले कई दिनों से उसे, उसके माता-पिता और दो बच्चों को लगातार खाने में जहर मिला रही थी.

प्रेमी को तलाश रही पुलिस

जांच में पता चला कि चैत्रा ने खाने में अलग-अलग तरह की दवाओं का इस्तेमाल कर पूरे परिवार को जहर दिया. पुलिस के अनुसार, महिला का शिवु नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था और उसने परिवार को खत्म करने की साजिश रची. इस पूरे कांड का खुलासा तब हुआ जब गजेन्द्र ने परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के बाद इस पर शक जताया और जांच करवाई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चैत्रा को गिरफ्तार कर लिया है. शिवु की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष टीम गठित कर दी गई है.

सोनम रघुवंशी जैस कांड!

यह मामला बहुत हद तक हालिया चर्चित सोनम-राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा है, जहां सोनम पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है. कर्नाटक का यह नया मामला एक बार फिर दिखाता है कि रिश्तों में नफरत, लालच और अवैध संबंध किस हद तक इंसान को अंधा बना सकते हैं.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments