Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यराजस्तानकलावती चौधरी ने संभाली रायसिंहनगर थाने की कमान: आमजन से सहयोग...

कलावती चौधरी ने संभाली रायसिंहनगर थाने की कमान: आमजन से सहयोग की अपील की, कहा- समाज हित में नशे पर लगाएंगे अंकुश – Sriganganagar News


श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में थाने के नए थाना अधिकारी के रूप में कलावती चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया है। एसपी गौरव यादव में आदेश जारी करते हुए कलावती चौधरी को रायसिंहनगर थानाधिकारी नियुक्त किया है। इस पर शुक्रवार को थानाधिकारी कलावती चौधरी ने प

.

नवनियुक्त थानाधिकारी कलावती चौधरी।

नशे के खिलाफ कार्रवाई को बताया प्राथमिकता थानाधिकारी चौधरी ने पदभार ग्रहण करते हुए बताया कि मेरी प्राथमिकता जिससे समाज पीड़ित है उनसे छुटकारा दिलाने की रहेगी। और नशे के विरुद्ध ओर नशा सप्लायरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने कहा एक भी नशा सप्लायर को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा और आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें और जानकारी देने वालों की पूरी तरह से गोपनीयता और सुरक्षा रखी जाएगी।

गौरतलब रहे पूर्व थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के डीएसपी बनने के बाद अब थानाधिकारी की कमान एसपी गौरव यादव ने कलावती चौधरी को सौंपी है। पूर्व थानाधिकारी आरपीएस सत्यनारायण गोदारा ने रायसिंहनगर इलाके में नशे के खिलाफ और नशा बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी-बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिससे पूरे इलाके के नशा तस्करों व अपराधिक तत्वों में पुलिस का ख़ौफ़ नजर आया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments