आरोपियों के पास से 10 किलो चरस बरामद हुई थी। जिसकी कीमत 5 करोड़ तक आंकी जा रही है।
कानपुर में पकड़ी गई 5 करोड़ की चरस न्यू ईयर पर होने वाली हाई प्रोफाइल रेव पार्टियों के लिए शहर लाई गई थी। कानपुर पहुंचने के बाद इसे आगे सप्लाई किया जाना था। जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर डिलीवर कर दी जाती। फिर इसका इस्तेमाल न्यू ईयर पार्टियों में किया जात
.
लेकिन नशे की खेप सप्लाई होने से पहले ही लखनऊ NCB की टीम ने RPF के सहयोग से सेंट्रल स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से टीम को 10 किलो चरस बरामद हुई। एनसीबी ने दोनों आरोपियों से कई घंटे तक पूछताछ की, जिसमें कई अहम बातें निकलकर सामने आई हैं।
बिहार से चरस लेकर पहुंचे थे कानपुर
एनसीबी के इंस्पेक्टर अतुल कुमार और इंस्पेक्टर अनुराग पटेल ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। चरस तस्करी के मामले में टीम ने नेपाल के पर्सा निवासी रामपुकार और बिहार निवासी महिला राजमती देवी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बिहार से चरस लेकर कानपुर आए थे।
उन्हें चरस कानपुर में किसी व्यक्ति को देने के लिए भेजा गया था। दोनों वैशाली एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे थे और इन्हें माल की डिलीवरी कानपुर में ही देनी थी। इससे पहले कि दोनों तस्कर कानपुर में इस नशे की सप्लाई दे पाते, उन्हें आरपीएफ और एनसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ ने गिरफ्तारी के बाद दोनों को एनसीबी के सुपुर्द कर दिया।
महज कैरियर हैं पकड़े गए दोनों आरोपी
चरस के साथ गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी महज कैरियर हैं। यानी इनका काम चरस को बिहार से लाकर कानपुर में दूसरे एजेंट तक पहुंचाना था। इसलिए इन्हें रुपए दिए गए थे। कानपुर पहुंचने के बाद ही दोनों को आगे के नेटवर्क की जानकारी मिलनी थी, जिसके बाद यह माल आगे दे देते।
लेकिन चरस को आगे पहुंचाने से पहले ही दोनों दबोच लिए गए। अब एनसीबी दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर माल को मंगवाने वाले सरगना तक पहुंचने की तैयारी कर रही है। पूछताछ में टीम को कई अहम तथ्य मिले हैं, जिसको आधार आगे की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
जल्दी ही पूरे नेटवर्क तक पहुंचेगी टीम
सूत्रों के अनुसार एनसीबी की पूछताद में दोनों आरोपियों ने कई अहम जानकारी दी है। जिसके बाद टीम मुख्य सरगना तक पहुंचने की ओर आगे बढ़ रही है। आरोपी का नेटवर्क इंटरनेशनल मार्केट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जो भारी मात्रा में नशे की खेप मंगवाता था। जिसके बाद ऑर्डर के अनुसार नशे की सप्लार्इ की जाती है।
आरोपियों से पूछताछ है जारी
कार्रवाई करने वाली एनसीबी टीम के इंस्पेक्टर अतुल कुमार ने बताया कि अभी जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया है कि पूरे माल की सप्लाई कानपुर में ही दी जानी थी। आरोपियों के आगे की कड़ी की तलाश की जा रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं, उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

