Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशकानपुर में रिटायर्ड टेक्सटाइल इंजीनियर की नाक काटी: पार्किंग के विवाद...

कानपुर में रिटायर्ड टेक्सटाइल इंजीनियर की नाक काटी: पार्किंग के विवाद में डिप्टी डायरेक्टर ने की वारदात, बेटा बोला- पापा को मारना चाहते थे – Kanpur News


कानपुर की एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। गुस्साए EIA के डिप्टी डायरेक्टर ने रिटायर्ड टेक्सटाइल इंजीनियर को पहले थप्पड़ मारे फिर गुस्से में नाक काट ली।

.

खून बहता देख वहां रहने वाले अन्य लोगों के साथ परिजन पहुंचे। बेटा बोला- ये लोग पापा को मारना चाहते थे। इससे पहले भी धमकी दे चुके हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

बेटे ने आरोप लगाया कि मेरे तहरीर के अनुसार FIR दर्ज नहीं की गई है। बेटे ने बताया- अब पापा की प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी में हैं। घटना का एक CCTV भी सामने आया है। पूरा मामला बिठूर के रतन प्लेनेट स्क्वायर का है।

3 तस्वीरें देखिए…

पहली तस्वीर में दिख रहा है कि आरोपी बेंच में बैठकर सोसाइटी सचिव से गाली-गलौज कर रहा है। जबकि सचिव रूपेश सिंह सफेद शर्ट में वहीं खड़े हैं।

दूसरी तस्वीर में आरोपी क्षितिज ने सोसाइटी सचिव के चिपककर उनकी नाक काट ली। जिससे वह गंभीर घायल हो गए।

दूसरी तस्वीर में आरोपी क्षितिज ने सोसाइटी सचिव के चिपककर उनकी नाक काट ली। जिससे वह गंभीर घायल हो गए।

घायल होने के बाद सोसाइटी सचिव सफेद शर्ट में चीखने- चिल्लाने लगे जिसके बाद लोग उनको लेकर अस्पताल भागे।

घायल होने के बाद सोसाइटी सचिव सफेद शर्ट में चीखने- चिल्लाने लगे जिसके बाद लोग उनको लेकर अस्पताल भागे।

अपनी पार्किंग में दूसरी की गाड़ी खड़ी देख की गाली गलौज

रतन प्लेनेट के ए-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 202 में प्रशांत सिंह अपने पिता रूपेश सिंह के साथ रहते हैं। प्रशांत ने बताया कि उनके पिता रूपेश सिंह सोसाइटी में सचिव हैं। वह रिटायर्ड टेक्सटाइल इंजीनियर है। इसी सोसाइटी के डी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 1505 में क्षितिज मिश्रा भी रहते हैं। जो कि एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन एजेंसी (EIA) में डिप्टी डायरेक्टर हैं।

रविवार शाम यानी 25 मई को क्षितिज के लिए अलॉट पार्किंग में किसी ने अपनी गाड़ी अवैध रूप से खड़ी कर दी थी। जब क्षितिज अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा। वह काफी नाराज हो गया। गुस्से में क्षितिज ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने सिक्योरिटी गार्ड से सोसाइटी के सचिव को बुलाने को कहा।

आरोपी बोला- रोज का तमाशा बना रखा है

इस दौरान क्षितिज ने खुद भी सचिव को फोन किया और गाड़ी हटवाने के लिए कहा। इस पर सचिव रूपेश सिंह ने कहा कि गार्ड को भेजकर वह उनकी पार्किंग से गाड़ी हटवा रहे हैं।

क्षितिज ने सचिव को कहा कि मौके पर आएं, दूर से बात न करें। वहां क्षितिज के साथ पहले से चार युवक मौजूद थे। सचिव के पहुंचते ही क्षितिज ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

कहा कि सोसाइटी में रोज-रोज का तमाशा हो गया है। जिसका जहां मन चाहता है दूसरे की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर देता है।

दांत से नाक काटने का आरोपी क्षितिज मिश्रा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दांत से नाक काटने का आरोपी क्षितिज मिश्रा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मारपीट करने के साथ दांत से काट ली सचिव की नाक

रूपेश सिंह ने गाली-गलौज करने का विरोध किया तो क्षितिज ने अपने 4 साथियों के साथ उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उनके गले लगकर सचिव की नाक अपने दांत से काट ली। इससे सचिव की नाक से खून निकलने लगा और वह चीखने लगे।

चीख-पुकार सुन सोसाइटी के और लोग मौके पर पहुंचे। प्रशांत और उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। घायल रूपेंद्र को इलाज के लिए रीजेंसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। बेटे प्रशांत ने बताया- क्षितिज मेरे पापा को मारना चाहते थे। वह इससे पहले भी धमकी दे चुके हैं। उन्होंने कहा- हम लोग अब पापा के प्लास्टिक सर्जरी को लेकर दिल्ली जाने वाले हैं।

आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ACP विनेश त्रिपाठी ने बताया-थाना बिठूर के रतन प्लेनेट स्क्वायर में पार्किंग के विवाद में एक व्यक्ति की नाक काटने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल का इलाज चल रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

बिल्हौर में शराब के नशे में काटा कान बिल्हौर के सुभाषनगर मोहल्ले में 2 भाइयों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसका कान काट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

सुभाष नगर मोहल्ले के पीड़ित अकरम खान का आरोप है कि 24 मई को वह एक गेस्ट हाउस के पास अपने साथी शाहरूख के साथ बैठे थे। उसी समय राजीव नगर मोहल्ले के उस्मान और सुल्तान चाकू लेकर आ गए और गाली गलौज करने लगे।

विवाद बढ़ा तो ललकारते हुए चाकू से हमला कर उनका एक कान काट लिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों को आता देख दोनों यह धमकी देते हुए वहां से भाग निकले कि अगली बार चाकू सीधे पेट में घोंपकर हत्या कर देंगे।

पीड़ित और उसका परिवार डरा हुआ है। इंस्पेक्टर बिल्हौर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

————–

यह खबर भी पढ़िए

IAS अफसर को चारपाई पर लिटाकर जंगल से निकाला, VIDEO:ललितपुर में मधुमक्खियों के हमले में बेहोश हुए, गनर ने लिपटकर जान बचाई

IAS अफसर कमलाकर पांडेय जंगल में बेहोश हो गए थे। ग्रामीणों ने उन्हें चारपाई पर लादकर जंगल से निकाला।

IAS अफसर कमलाकर पांडेय जंगल में बेहोश हो गए थे। ग्रामीणों ने उन्हें चारपाई पर लादकर जंगल से निकाला।

ललितपुर में मधुमक्खियों ने IAS कमलाकांत पांडेय को इस कदर डंक मारे कि वह बेहोश होकर जंगल में गिर पड़े। उनकी ऐसी हालत देखकर गनर चंद्रपाल सिंह उनसे लिपट गया। फिर मधुमक्खियां गनर पर टूट पड़ीं, जिससे वह भी बेहोश हो गया। थोड़ी देर बाद ADM (राजस्व) अंकुर श्रीवास्तव ग्रामीणों के साथ कंबल ओढ़कर उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे।

देखा तो चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) कमलाकांत पांडेय और गनर जमीन पर पड़े थे। CDO का मुंह मिट्टी में धंसा था। उन्हें कंबल ओढ़ाकर तुरंत चारपाई पर लादा, फिर एक किमी पैदल चलकर जंगल से बाहर निकाला। उन्हें ट्रैक्टर से एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़िए



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments