Last Updated:
90 के दशक का वो सुपरस्टार जिसके नाम से ही थिएटर खचाखच भर जाते थे. उनकी फिल्में पर्दे पर आते ही ब्लॉकसब्टर बन जाती थी.वो कोई और नहीं बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा हैं. अब सालों बाद उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें लेट आने के लिए यूं ही बदनाम किया जाता था.
नई दिल्ली. गोविंदा आज भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक वक्त में वह हर फिल्म में नजर आते थे. वह एक ही वक्त में 5-5 शिफ्ट में काम किया करते थे. हाल ही में एक्टर ने प्राइम वीडियो के शो टू मच विद ट्विंकल खन्ना और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में खुलासा किया है कि उन्हें बदनाम किया गया है.

प्राइम वीडियो के शो टू मच विद ट्विंकल खन्ना और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में गोविंदा और चंकी पांडे पहुंचे. इस एपिसोड में गोविंदा से उनके दौर की कई बातें पूछी गईं और उन्होंने दिल खोलकर बेबाकी से उन बातों का जवाब भी दिया. उन्होंने बताया कि वो 5-5 शिफ्ट में काम करते थे.आज लोग एक फिल्म करके थक जाते हैं.

इस दौरान शो में बतौर होस्ट नजर आ रही एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब वह गोविंदा के साथ काम कर रही थीं, उस वक्त वह 14-14 फिल्मों पर एक साथ काम कर रहे थे. उन्होंने गोविंदा से पूछा भी कि आखिर आपको डायलोग्स याद रहते थे?

अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि उस वक्त कीर्ति ने उन्हें इतना डरा दिया था न कि ची ची बिना प्लानिंग के पिक्चर कर रहे हैं, ये नहीं चली तो तू गया. इसलिए मैं ऑन द स्पॉट ही कर लेता था कि कौन इतना कुछ याद करेगा.

बातों ही बातों में गोविंदा ने इस बात का भी खुलासा किया कि उस दौर में उनके पास टाइम ही नहीं होता था. येही वजह था कि वह सेट पर वक्त पर नहीं पहुंच पाते थे. लेकि इसके लिए लोगों ने उन्हें बहुत बदनाम किया था. वह कहते हैं, ‘मुझ पर इल्जाम लगे कि मैं लेटलतीफ हूं,वक्त पर नहीं आता हूं. मैं कहता हूं कि किसी के बाप में दम हो ते मुझे 5 शिफ्ट करके दिखाए और वक्त पर पहुंचे. है किसी में दम ये मुमकिन ही नहीं. एक साथ इतनी फिल्में करना आसान है क्या.

बता दें कि गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्टिंग के साथ -साथ वह कॉमेडी में भी माहिर हैं. वह एक वक्त में पांच-पांच शिफ्ट किया करते थे.

कई बार इस वजह से वह बीमार भी हो जाया करते थे.करिश्मा कपूर के साथ तो उन्होंने ज्यादातर सिर्फ हिट फिल्में दी हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि वह फिल्मी दुनिया से दूर होते चले गए. वह कब सुपरस्टार से स्ट्रगलर बन गए पता नहीं चला.

गोविंदा ने सुनीता आहूजा संग शादी रचाई है. बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनीता आहूजा गोविंदा के मामा की साली हैं.यानी सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई है. इसी रिश्ते के मुताबिक, सुनीता एक्टर के मामा की साली लगती हैं.

