Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'किसी के बाप में दम है जो...', सुपरस्टार से स्ट्रगलर बन...

‘किसी के बाप में दम है जो…’, सुपरस्टार से स्ट्रगलर बन गया ये एक्टर, कभी लेटलतीफी को लेकर हुआ था बदनाम


Last Updated:

90 के दशक का वो सुपरस्टार जिसके नाम से ही थिएटर खचाखच भर जाते थे. उनकी फिल्में पर्दे पर आते ही ब्लॉकसब्टर बन जाती थी.वो कोई और नहीं बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा हैं. अब सालों बाद उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें लेट आने के लिए यूं ही बदनाम किया जाता था.

नई दिल्ली. गोविंदा आज भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक वक्त में वह हर फिल्म में नजर आते थे. वह एक ही वक्त में 5-5 शिफ्ट में काम किया करते थे. हाल ही में एक्टर ने प्राइम वीडियो के शो टू मच विद ट्विंकल खन्ना और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में खुलासा किया है कि उन्हें बदनाम किया गया है.

Govinda, Govinda news, Govinda movies, Govinda career, Pahlaj Nihalani claims on govinda, Govinda struggle, Govinda wife, Govinda son

प्राइम वीडियो के शो टू मच विद ट्विंकल खन्ना और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में गोविंदा और चंकी पांडे पहुंचे. इस एपिसोड में गोविंदा से उनके दौर की कई बातें पूछी गईं और उन्होंने दिल खोलकर बेबाकी से उन बातों का जवाब भी दिया. उन्होंने बताया कि वो 5-5 शिफ्ट में काम करते थे.आज लोग एक फिल्म करके थक जाते हैं.

Govinda, Govinda news, Govinda movies, Govinda career, Pahlaj Nihalani claims on govinda, Govinda struggle, Govinda wife, Govinda son

इस दौरान शो में बतौर होस्ट नजर आ रही एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब वह गोविंदा के साथ काम कर रही थीं, उस वक्त वह 14-14 फिल्मों पर एक साथ काम कर रहे थे. उन्होंने गोविंदा से पूछा भी कि आखिर आपको डायलोग्स याद रहते थे?

Govinda, Govinda news, Govinda movies, Govinda career, Pahlaj Nihalani claims on govinda, Govinda struggle, Govinda wife, Govinda son

अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि उस वक्त कीर्ति ने उन्हें इतना डरा दिया था न कि ची ची बिना प्लानिंग के पिक्चर कर रहे हैं, ये नहीं चली तो तू गया. इसलिए मैं ऑन द स्पॉट ही कर लेता था कि कौन इतना कुछ याद करेगा.

Govinda, Govinda news, Govinda movies, Govinda career, Pahlaj Nihalani claims on govinda, Govinda struggle, Govinda wife, Govinda son

बातों ही बातों में गोविंदा ने इस बात का भी खुलासा किया कि उस दौर में उनके पास टाइम ही नहीं होता था. येही वजह था कि वह सेट पर वक्त पर नहीं पहुंच पाते थे. लेकि इसके लिए लोगों ने उन्हें बहुत बदनाम किया था. वह कहते हैं, ‘मुझ पर इल्जाम लगे कि मैं लेटलतीफ हूं,वक्त पर नहीं आता हूं. मैं कहता हूं कि किसी के बाप में दम हो ते मुझे 5 शिफ्ट करके दिखाए और वक्त पर पहुंचे. है किसी में दम ये मुमकिन ही नहीं. एक साथ इतनी फिल्में करना आसान है क्या.

Govinda Net Worth

बता दें कि गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्टिंग के साथ -साथ वह कॉमेडी में भी माहिर हैं. वह एक वक्त में पांच-पांच शिफ्ट किया करते थे.

कई बार इस वजह से वह बीमार भी हो जाया करते थे.करिश्मा कपूर के साथ तो उन्होंने ज्यादातर सिर्फ हिट फिल्में दी हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि वह फिल्मी दुनिया से दूर होते चले गए. वह कब सुपरस्टार से स्ट्रगलर बन गए पता नहीं चला.

Govinda, Govinda news, Govinda movies, Govinda career, Pahlaj Nihalani claims on govinda, Govinda struggle, Govinda wife, Govinda son

गोविंदा ने सुनीता आहूजा संग शादी रचाई है. बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनीता आहूजा गोविंदा के मामा की साली हैं.यानी सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई है. इसी रिश्ते के मुताबिक, सुनीता एक्टर के मामा की साली लगती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘किसी के बाप में दम है जो…’, सुपरस्टार से स्ट्रगलर बन गया ये एक्टर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments