Last Updated:
Operation Sindoor: तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने ऑपरेशन सिंदूर के संघर्ष विराम पर सवाल उठाया और इसकी तुलना शतक के कगार पर पारी घोषित करने से की. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के दावों को लेकर पीएम मोदी की चुप…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- टीएमसी सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर सीजफायर पर सवाल उठाए.
- कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए.
- कल्याण बनर्जी ने पूछा कि भारत ने अचानक सैन्य कार्रवाई क्यों रोक दी.
बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा देश के साथ खड़ी रही है, “लेकिन अगर कोई कमी है… तो उसे जरूर बताएंगे.” तृणमूल सांसद ने कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर जारी था, भारत के लोगों को काफी “उम्मीदें” थीं, लेकिन 10 मई को संघर्ष विराम हो गया. उन्होंने कहा, “… क्या आपने कभी सुना है कि कोई खिलाड़ी 90 रन पर बल्लेबाजी करते हुए शतक की ओर बढ़ रहा हो और पारी घोषित कर दे. केवल मोदी जी ही ऐसा कर सकते हैं, कोई और नहीं… बात 100 रन पूरे करने की थी, लेकिन अंत में 90 रन पर ही सिमट गया.”
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए, तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने मोदी का कद ‘छोटा’ हो जाता है और उनका “सीना 56 इंच से 36 इंच का हो जाता है.” बाद में, संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई रोकने पर फिर से सवाल उठाया. बनर्जी ने आरोप लगाया, “पूरा देश आपके (प्रधानमंत्री मोदी के) साथ था. इसलिए, हम सोच रहे थे कि हम यह युद्ध जीतेंगे, पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाएंगे. इसलिए, जब युद्ध जीतने की बात हो रही थी, तो आपने इसे क्यों रोका?” उन्होंने कहा, “क्या आपने कभी किसी (बल्लेबाज) को 90 के स्कोर पर, शतक के कगार पर, पारी घोषित करते देखा है, (लेकिन) ऐसा ही हुआ है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें