Last Updated:
Muzaffarpur Famous Amla Halwa: मुजफ्फरपुर में दिलीप कुमार पिछले 8 साल से आंवले का हलवा बना रहे हैं. इसकी कीमत 400 रुपये किलो है. यह सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है, साथ ही स्वाद में भी लाजवाब होता है.
मुजफ्फरपुर. ठंड का मौसम आते ही मुजफ्फरपुर में आंवले का हलवा लोग खूब पसंद करने लगते हैं. आंवले का हलवा स्वाद और स्वास्थ्य दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है. चूंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है, ऐसे में यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. इसके साथ ही इसको खाने से आंखों की रोशनी, बालों का झड़ना और पाचन क्रिया, सब कुछ ठीक हो जाता है. इसलिए लोग स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के लिए इसका हलवा बनाकर खाने में उपयोग करते हैं.
8 सालों से बना रहे आंवले का हलवा
शहर के समाहरणालय परिसर में पिछले आठ वर्षों से दिलीप कुमार ठंड के मौसम में आंवले का हलवा तैयार कर लोगों को परोस रहे हैं. दिलीप कुमार का कहना है कि उन्होंने परंपरागत तरीके से हलवा बनाना शुरू किया था और धीरे-धीरे लोगों का भरोसा और पसंद दोनों उन्हें मिलने लगे. आज आलम यह है कि ठंड शुरू होते ही उनके हलवे की बिक्री में अचानक तेजी आ जाती है. कई ग्राहक तो हर साल इस मौसम का इंतजार करते हैं, ताकि फिर से आंवले के हलवे का स्वाद ले सकें.
400 रुपये किलो बिकता है
दिलीप कुमार द्वारा बनाया जाने वाला आंवले का हलवा 400 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है. कीमत भले ही सामान्य हलवों की तुलना में थोड़ी अधिक हो, लेकिन लोग इसे इसके पोषण और शुद्धता के कारण खरीदने में हिचकिचाते नहीं हैं. हलवा बनाने में आंवले के साथ शुद्ध देसी घी और गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह पूरी तरह से सेहतमंद बनता है. इसके अलावा लौंग, इलायची, जावित्री और जायफल जैसे मसाले इसमें खुशबू और औषधीय गुण जोड़ते हैं.
बच्चे-बड़े सब करते हैं पसंद
हलवे को और अधिक पौष्टिक बनाने के लिए इसमें काजू, किशमिश और नारियल जैसे ड्राई फ्रूट भी मिलाए जाते हैं. ये सभी सामग्री न केवल स्वाद को बढ़ाती हैं, बल्कि शरीर को ऊर्जा देने और ठंड के मौसम में कमजोरी से बचाने में भी मदद करती हैं. बुजुर्गों के साथ-साथ अब युवा और बच्चे भी इस हलवे को पसंद करने लगे हैं.
सेहत के साथ ही स्वाद भी
दिलीप कुमार बताते हैं कि लोग अब केवल पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि सेहतमंद खाने की तलाश में भी आते हैं. वे खुद तो खाते ही हैं, इसके साथ ही अपने रिश्तेदारों के लिए भी इसे घर ले जाते हैं. मुजफ्फरपुर में यह देसी और पौष्टिक मिठाई ठंड के मौसम में सेहत के स्वाद के रूप में अपनी खास पहचान बना रही है.
About the Author
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए News18 Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें

