Thursday, January 15, 2026
Homeलाइफस्टाइलकैंसर होने के 3 साल पहले लगेगा इस खौफनाक बीमारी का पता,...

कैंसर होने के 3 साल पहले लगेगा इस खौफनाक बीमारी का पता, रिसर्चर्स ने निकाला तगड़ा फॉर्म्युला


Early Cancer Detection Formula: अगर आपको तीन साल पहले ही यह पता चल जाए कि आपके शरीर में एक गंभीर बीमारी पनपने वाली है. तो क्या आप उसे समय रहते रोक नहीं पाएंगे? आज के समय में जब कैंसर एक जानलेवा बीमारी बन चुकी है और इसका जल्द पता लगना ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है, इसी बीच एक नई खोज ने उम्मीद की एक बड़ी किरण जगा दी है।

रिसर्चर्स की एक टीम ने एक ऐसा फॉर्म्युला खोजा है, जिससे कैंसर का संकेत उसकी शुरुआत से तीन साल पहले ही मिल सकता है. यानी जब बीमारी अभी शरीर में पूरी तरह से विकसित भी नहीं हुई होती, तब ही उसके आने के लक्षण पकड़ में आ सकते हैं. 

ये भी पढ़े- डायबिटीज चेक करने का सबसे सही वक्त कौन-सा, जिससे पता लगेगा सटीक ब्लड शुगर लेवल?

क्या है यह रिसर्च?

क्रैंब्रिज के वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसे बायोमार्कर्स की पहचान की है जो कैंसर के विकसित होने से कई साल पहले ही शरीर में दिखाई देने लगते हैं. ये संकेत शरीर के अंदर चल रहे उस बदलाव को दर्शाते हैं, जो सामान्य कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं में बदलने की प्रक्रिया से जुड़ा होता है. 

कैसे करता है यह फॉर्म्युला काम?

इस खोज में वैज्ञानिकों ने ब्लड सैंपल्स और जीनोमिक डेटा की मदद से पाया कि कुछ विशेष प्रोटीन और जेनेटिक बदलाव कैंसर के आने से तीन साल पहले तक शरीर में एक्टिव हो जाते हैं. इन बायोमार्कर्स को ट्रैक करने के लिए एक खास टेस्टिंग पद्धति विकसित की जा रही है, जो ब्लड टेस्ट के जरिए काम करेगी. यानी भविष्य में यह टेस्ट एक रूटीन हेल्थ चेकअप का हिस्सा बन सकता है. 

किन कैंसर के प्रकारों पर किया गया अध्ययन?

फेफड़ों का कैंसर

लिवर कैंसर

आंतों का कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर

इस खोज के क्या हो सकते हैं फायदे?

जल्दी पता लगना: समय रहते कैंसर का इलाज संभव होगा

लागत में कमी: शुरुआती स्टेज पर इलाज कम महंगा और अधिक प्रभावी होता है

जिंदगी बचेगी: मृत्यु दर में भारी गिरावट संभव है

लाइफस्टाइल सुधारने का मौका: व्यक्ति पहले ही अपनी आदतें सुधार सकता है

कैंसर की पहचान अगर समय रहते हो जाए, तो यह बीमारी जानलेवा नहीं रह जाती. यह नई रिसर्च लोगों को “बीमारी से पहले बचाव” का मौका देती है. अगर यह टेस्ट आम लोगों तक पहुंचता है, तो हर साल लाखों जिंदगियों को बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments