ई-सिम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
BSNL ने हाल ही में eSIM सर्विस चुनिंदा टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च की है। वहीं प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi (Vodafone Idea) पहले से ही ई-सिम कार्ड ऑफर करती है। eSIM भी फिजिकल सिम कार्ड की तरह ही काम करता है, जो ई-सिम सपोर्ट करने वाले डिवाइस में यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करने का काम करता है। Apple iPhone, Google Pixel, Samsung Galaxy S सीरीज जैसे फोन में आप ई-सिम सर्विस का आनंद ले सकते हैं। आइए, जानते हैं ई-सिम एक्टिवेट करने के तरीके के बारे में…
फिजिकल सिम कार्ड के घिसने या फिर खराब होने की संभावना रहती है, लेकिन ई-सिम खराब नहीं होता है। हालांकि, ई-सिम इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। गलती से इसे फोन से डिलीट करने पर आपके फोन से नेटवर्क गायब हो सकता है।
eSIM के लिए कैसे करें रिक्वेस्ट?
Jio यूजर्स इसके लिए MyJio ऐप से रिक्वेस्ट कर सकते हैं या फिर नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर eSIM के लिए आवेदन दे सकते हैं।
Airtel और Vi यूजर्स भी आधिकारिक ऐप से इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने मोबाइल से 121 पर कॉल और SMS करके ई-सिम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप 199 पर eSIM_रजिस्टर्ड ईमेल अड्रेस टाइप करके भेजें।
BSNL यूजर्स को ई-सिम के आवेदन करने के लिए नजदीकी कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाना होगा। eSIM के आवेदन के लिए आपको KYC करवाना होगा, जिसमें आपके आधार कार्ड की जरूरत होगी।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल पर eSIM के लिए एक QR कोड प्राप्त होगा।
- फिर अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क या सर्विस वाले ऑप्शन में जाकर Add eSIM या डाउनलोड eSIM पर क्लिक करें।
- फिर USE QR कोड का ऑप्शन चुनें और ई-मेल में प्राप्त QR कोड को स्कैन करें।
- इसके बाद आपको एक IVR कॉल प्राप्त होगा और eSIM प्रोसेस करने के लिए रिक्वेस्ट ले लिया जाएगा।
- प्रक्रिया पूरा होने में 4 घंटे तक का समय लग सकता है।
- eSIM एक्टिवेट होने के बाद फिजिकल सिम से नेटवर्क गायब हो जाएगा।
इस तरह से आप अपने फिजिकल सिम वाली सारी सुविधाएं eSIM से ले सकेंगे। TRAI के नियमों के मुताबिक, शुरुआती 24 घंटों के लिए आपके नंबर पर कोई SMS नहीं आएगा और न ही आप कोई SMS कर सकेंगे। ऐसा SIM स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें –

