Last Updated:
साउथ के कलाकारों की देश भर में पॉपुलैरिटी बढ़ते ही जा रही है. धीरे-धीरे रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा, सामंथा, अल्लू अर्जुन सहित साउथ के कई लोकप्रिय एक्टर्स नेशनल लेवल प्रेसेंस दर्ज करा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज साउथ के ये पॉपुलर एक्टर्स एक समय पर फ्लॉप थे. इन्होंने फ्लॉप फिल्मों से डेब्यू किया था.
साउथ इंडस्ट्री के कई जाने-माने एक्ट्रर्स की पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. एक्टर्स अपनी पहली फिल्म से दर्शकों के दिलों पर कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए थे, लेकिन धीरे-धीरे वो अपनी मेहनत से स्टारडम के शिखर पर पहुंच गए. इन स्टार्स की लिस्ट में कई स्टारकिड्स में शामिल हैं.

जूनियर एनटीआर: उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला पाई. उन्होंने साउथ में फिल्म Ninnu Choodalani (2001) से एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन ये फ्लॉप रही थी. इस फिल्म से उन्हें पहचान नहीं मिली. इसी साल उनकी स्टूडेंट नंं 1 आई जो हिट थी. जूनियर एनटीआर दिवंगत एक्टर एनटी रामा राव के पोते हैं.

राम चरण: उन्होंने 2013 में प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘जंजीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. वो साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं.

कीर्ति सुरेश: उन्होंने वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. (छवि: इंस्टाग्राम)

विजय देवरकोंडा: तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में वो अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.

रश्मिका मंदाना: उन्होंने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. (छवि: इंस्टाग्राम)

प्रभास: ‘बाहुबली’ स्टार ने हिंदी फिल्म ‘साहो’ में काम किया. 2019 में आई ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. (फाइल फोटो)

सूर्या: उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘रक्त चरित्र 2’ थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. (छवि: इंस्टाग्राम)

