छात्रा से छेड़खानी मामले में वाराणसी के भेलूपुर थाने में डॉक्टर पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।
वाराणसी के भेलूपुर थानाक्षेत्र के दुर्गाकुंड इलाके के AT HOME HOSTEL में छात्रा से हुई छेड़खानी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा नाबालिग और दलित है। ऐसे में एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर एसीपी भेलूपुर मामले की जांच कर रहे हैं। घटन
.
हास्टल संचालक और उसकी वार्डन पत्नी पर मुकदमा इस संबंध में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया जेआरएस कोचिंग दुर्गाकुंड में NEET की कोचिंग कर रही छात्रा से छेड़खानी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने AT HOME HOSTEL के संचालक आशुतोष शुक्ला और हास्टल की वार्डन और आशुतोष की पत्नी शशि शुक्ला पर नामजद FIR की है। इनपर बीएनएस की धारा 75(2), 352, 352(2), एससी-एसटी एक्ट 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(va) और लैंगिक अपराध से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 8 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अब जानिए पुलिस को छात्रा ने क्या बताया और उस रात क्या हुआ था…
जेआरएस कोचिंग के कहने पर लिया हास्टल में रूम पीड़िता जौनपुर के डॉक्टर की बेटी है। वह NEET की तैयारी के लिए वाराणसी आयी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया- NEET की तैयारी के लिए जेआरएस कोचिंग में डॉक्टर पिता ने एडमिशन कराया था। कोचिंग संचालक के कहने पर दुर्गाकुंड के AT HOME HOSTEL में रूम लिया था। जहां पहली बार 6 अगस्त को कोचिंग संचालक आशुतोष शुक्ला ने मुझसे साथ रहने, घूमने-फिरने को साथ में कहा।
लगातार करता था बैड टच, देता था धमकी पीड़िता ने बताया – इसके बाद आशुतोष शुक्ला की हिम्मत बढ़ गयी और वह मुझे अश्लील कमेंट के साथ मेरे शरीर के नाजुक अंगों को छूता और मेरे विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। यह काम उसका रोज का था और मै बर्दाश्त करती रही। क्योंकि मेरे पिता ने मुझे पढ़ने भेजा था। वह मुझे जातिसूचक गाली भी देता क्योंकि मै दलित हूं।
15 अगस्त की रात मुझसे और दोस्त से की छेड़खानी पीड़िता ने बताया- 15 अगस्त की रात मेरे कमरे में मेरी सहेली भी मौजूद थी जो उसी हास्टल में रहती है। हम दोनों पढ़ाई पर डिस्कस कर रहे थे। तभी देर रात आशुतोष शुक्ला हमारे रूम में आये और मेरी नाबालिग सहपाठी का गाल छूते हुए कहा कि तुम कहां से आ रही हो। इसपर मेरी सहेली ने उसे धक्का दिया और वह अपने रूम की तरफ भागी जिसे आशुतोष शुक्ला ने दौड़ा लिया लेकिन वह अपने रूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिए। वापस लौटकर आशुतोष शुक्ला ने मुझसे छेड़खानी की और काफी अश्लीलता की और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
हास्टल वार्डन ने भी धमकाया इस बात की शिकायत उस दिन हमने आशुतोष शुक्ला की पत्नी और हास्टल वार्डन शशि शुक्ला से की तो वो गुस्सा हो गयी और कहा यदि किसी से जिक्र किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा शांत हो जाओ। उसके बाद मैंने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुलाई और पुलिस आशुतोष शुक्ला को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गयी।
पेशे से अधिवक्ता है आरोपी जानकारी के अनुसार आरोपी आशुतोष शुक्ला पेशे से अधिवक्ता है। आरोपी को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद दिन भर थाने पर कई लोगों का जमावड़ा रहा। अशुतोष ने 2017 में आल इंडिया बार एग्जाम पास किया है। जो वकालत करने के लिए जरूरी है।

