Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशकौन हैं ED के डिप्टी डायरेक्टर, जिन्‍हें CBI ने घूस लेते पकड़ा,...

कौन हैं ED के डिप्टी डायरेक्टर, जिन्‍हें CBI ने घूस लेते पकड़ा, IRS से लेकर जेल तक की कहानी


Last Updated:

Who is ED deputy director, IRS Officer: एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. असल में सीबीआई ने ईडी के एक डिप्‍टी डायरेक्‍टर को घूस लेते पकड़ा है, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में है.जिसके बा…और पढ़ें

Who is ED deputy director, IRS Officer, ED Officer: कौन है ईडी का डिप्‍टी डायरेक्‍टर?

हाइलाइट्स

  • चिंतन रघुवंशी 2013 बैच के IRS अधिकारी हैं.
  • CBI ने चिंतन को 20 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा.
  • चिंतन पर मनी लॉन्ड्रिंग केस सेटल करने का आरोप.

Who is ED Officer, IRS Officer: इस अधिकारी का नाम है चिंतन रघुवंशी. चिंतन रघुवंशी 2013 बैच के IRS ऑफिसर हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डिप्टी डायरेक्टर थे.घूस कांड के बाद वह अब सुर्खियों में हैं. 29 मई 2025 को CBI ने उन्हें भुवनेश्वर में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. ये रिश्वत एक माइनिंग कारोबारी से मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) केस को सेटल करने के लिए मांगी गई थी.

कौन हैं चिंतन रघुवंशी ?

चिंतन रघुवंशी एक IRS (भारतीय राजस्व सेवा) ऑफिसर हैं, जिन्होंने 2013 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करके ये मुकाम हासिल किया.वह ED के भुवनेश्वर जोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर थे, जहां उनकी जॉब थी मनी लॉन्ड्रिंग, माइनिंग केस और बड़े आर्थिक घोटालों की जांच करना, लेकिन अब वह रिश्वत कांड की वजह से चर्चा में हैं.ईडी में कार्यरत अधिकारियों की पर्सनल डिटेल्स ज्यादातर गोपनीय रखी जाती है ऐसे में चिंतन रघुवंशी के बारे में उनकी ज्‍यादा जानकारी उपलब्‍ध नही है लेकिन आईआरएस के लिए सेलेक्‍शन यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के जरिये होता है ऐसे में कहा जा सकता है कि चिंतन ने ग्रेजुएशन किया होगा उसके बाद यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की होगी.

कहां होती है IRS की ट्रेनिंग

जैसा कि कई मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि चिंतन ने 2013 में UPSC CSE क्रैक किया और IRS में सलेक्शन पाया. इसके बाद उनकी ट्रेनिंग नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (NADT)नागपुर में हुई.जहां IRS ऑफिसर्स को टैक्स और फाइनेंशियल क्राइम की ट्रेनिंग दी जाती है. IRS ऑफिसर्स की पहली पोस्टिंग अक्सर इनकम टैक्स या कस्टम डिपार्टमेंट में होती है.इस आधार पर कहा जा सकता है कि चिंतन ने असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की होगी लेकिन इसकी पक्की डिटेल्स नहीं हैं.ED में अधिकारियों की निुयक्‍तियां डेप्युटेशन के आधार पर होती हैं.ऐसे में कुछ समय इनकम टैक्‍स या कस्‍टम डिपार्टमेंट की नौकरी के बाद वह ED में आए.जहां डिप्टी डायरेक्टर बनकर भुवनेश्वर में काम करने लगे. ED में उनकी जिम्मेदारी थी PMLA केस, माइनिंग घोटाले, और बड़े आर्थिक अपराधों की जांच करना.

रिश्वत कांड: क्या हुआ था?

अब आते हैं इस हाई-वोल्टेज ड्रामे पर. 29 मई 2025 को CBI ने चिंतन रघुवंशी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए भुवनेश्वर में पकड़ा. ये रकम एक माइनिंग कारोबारी से ली जा रही थी.उसका PMLA केस सेटल हो जाए, लेकिन पूरी कहानी और भी चौंकाने वाली है.CBI के मुताबिक चिंतन ने पहले 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. यानी वह कारोबारी का केस दबाने के लिए बड़ा गेम खेल रहे थे.
बातचीत के बाद रकम 2 करोड़ में तय हुई. 20 लाख इसकी पहली किस्त थी.कारोबारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस था और चिंतन ने वादा किया कि वो ED की जांच को मैनेज कर देंगे.किसी ने CBI को टिप दी कि चिंतन रिश्वत मांग रहे हैं.CBI ने स्टिंग ऑपरेशन तैयार किया.उन्होंने रंग-कोडेड नोट्स (जिन्हें ट्रेस किया जा सकता है) का इस्तेमाल किया.29 मई को जैसे ही चिंतन ने 20 लाख लिए, CBI ने उन्हें धर दबोचा. सबूत के तौर पर रंग-कोडेड नोट्स बरामद हुए.चिंतन को हिरासत में लिया गया है और CBI उनसे गहन पूछताछ कर रही है. हो सकता है और भी बड़े खुलासे हों.चिंतन के खिलाफ Prevention of Corruption Act के तहत केस दर्ज हुआ है.

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

कौन हैं ED के डिप्टी डायरेक्टर, जिन्‍हें CBI ने घूस लेते पकड़ा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments