Wednesday, January 14, 2026
Homeदेशक्या आप भी हैं गोल्ड मेडल के हकदार? VKSU ने दीक्षांत समारोह...

क्या आप भी हैं गोल्ड मेडल के हकदार? VKSU ने दीक्षांत समारोह की तिथि की जारी, यहां करें आवेदन


Last Updated:

Vksu Convocation 2026: VKSU प्रशासन ने 28 जनवरी को होने वाले भव्य दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित कर दी है. इसके साथ ही, गोल्ड मेडल के हकदार मेधावी छात्रों से 12 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं. अगर आपकी शैक्षणिक उपलब्धि शानदार रही है और आप मेडल की रेस में हैं, तो समय सीमा के भीतर अपनी दावेदारी पेश करें. पूरी प्रक्रिया और आवेदन की जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट

ख़बरें फटाफट

भोजपुरः वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सातवां दीक्षांत समारोह 28 जनवरी 2026 को होगा.दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय ने पीजी टॉपर्स की औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर दी है.इस पर आपत्ति 10 जनवरी अपराह्न तीन बजे तक ली जाएगी.आपत्ति आवेदन जीरो माइल स्थित परीक्षा विभाग के काउंटर नंबर एक पर जमा होगा. अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 12 जनवरी को किया जाएगा. उपाधि अथवा मेडल प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 12 जनवरी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vksu.ac.in से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

आवेदन के लिए जमा करना होगा चालान
आवेदन के लिए 1500 रुपये की राशि सेंट्रल बैंक में लाल चालान के माध्यम से जमा करनी होगी. कुलसचिव प्रो. रामकृष्ण ठाकुर ने बताया कि दीक्षांत समारोह जीरो माइल स्थित नूतन परिसर में आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को शीर्ष मेधा उपाधि, विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉपर्स को मेडल तथा पीएचडी धारकों को उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक नवंबर 2024 से 15 जनवरी 2026 तक जिन शोधार्थियों के पीएचडी की अधिसूचना जारी हुई है, उन्हें उपाधि प्रदान की जाएगी.

इनको किया जाएगा सम्मानित
स्नातकोत्तर सत्र, 2022-24 एवं 2023-25, एमबीए सत्र 2022-24 एवं 2023-25, एमसीए सत्र 2021-24 तथा एमएड सत्र 2021-23 के टॉपर्स को मेडल से सम्मानित किया जाएगा. बता दे कि दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे. इनके हाथों टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा. विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत की सफलता को ले हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है. दीक्षांत के लिए मेडल समिति, गाउन समिति, आईडी कार्ड समिति, स्टेज समिति, निमंत्रण समिति, स्वागत समिति, वित्त समिति और सांस्कृतिक समिति के अलावा अन्य कमेटियों का गठन हुआ है.

कमेटी गठित
गठित कमेटी में विश्वविद्यालय के पीजी विभाग, अंगीभूत कॉलेज के शिक्षको और कर्मियों को रखा गया है. साथ ही पीजी हेड और प्राचायों को भी शामिल किया गया है.सभी कमेटी में एक संयोजक बनाया गया है. कमेटी गठन के बाद संयोजक और सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

About the Author

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

homecareer

VKSU ने दीक्षांत समारोह की तिथि की जारी, यहां करें आवेदन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments