प्रतीकात्मक फोटो
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA की तरफ से यूजीसी नेट 2025 का परिणाम कल, 22 जुलाई 2025 को जारी करेगी। इस बात की जानकारी एजेंसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी थी। एक बार परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
कैसे करें चेक व डाउनलोड?
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग पेज पर परिणाम खुल जाएंगे।
- परिणाम खुलने के बाद उम्मीदवार चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि इस वर्ष, NTA ने समूचे देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 से 29 जून तक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) आयोजित की थी। अनंतिम उत्तर कुंजी 5 जुलाई को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 8 जुलाई को बंद हो गई थी। आमतौर पर एजेंसी परीक्षा के 2 से 4 सप्ताह के भीतर अंतिम उत्तर कुंजी और स्कोरकार्ड जारी करती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखें
पिछले साल कब-कब जारी हुए परिणाम?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने पिछले साल (वर्ष 2024 में) यूजीसी नेट परिणाम को 17 अक्टूबर 2024 को जारी किया था।

