Sunday, July 6, 2025
Homeबिज़नेसक्या 7 जुलाई को शेयर बाजार और बैंक रहेंगे बंद? जानें कब...

क्या 7 जुलाई को शेयर बाजार और बैंक रहेंगे बंद? जानें कब रहेगी मुहर्रम की छुट्टी?


Muharram Holiday 2025: मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है. मुहर्रम की 10वीं तारीख को यौम-ए-आशूरा कहा जाता है. इस दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय के लोग मातम मनाते हैं. अब सवाल यह है कि भारत में इस साल मुहर्रम 6 या 7 जुलाई को मनाया जाएगा? यह इसलिए जरूरी है क्योंकि मुहर्रम के मौके पर बैंक, स्कूल-कॉलेज, सरकारी ऑफिस बंद रहते हैं. 

किस दिन होगी मुहर्रम की छुट्टी? 

मुहर्रम की तारीख चांद देखने के आधार पर तय होगी. भारत सरकार के कैलेंडर के अनुसार, 6 जुलाई मुहर्रम की तारीख है. यानी कि आधिकारिक तौर पर 6 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी है. चूंकि इस दिन रविवार है तो अलग से कोई छुट्टी नहीं मिलेगी.

इसके बदले 7 जुलाई को मुहर्रम होने पर सभी जगह छुट्टी रहेगी. अभी तक, ज्यादातर संस्थानों में 7 जुलाई की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं किया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, 6 जुलाई मुहर्रम की संभावित तिथि है.  यह ध्यान देने वाली बात है कि 7 जुलाई को बैंकों की कोई छुट्टी नहीं है. 

क्या शेयर बाजार रहेगा बंद? 

अगर मुहर्रम 7 जुलाई को मनाया जाता है, तो पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना जैसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जा सकती है. इसे लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. जहां तक रही शेयर बाजार की बात, तो इस दिन कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं होने के चलते बाजार खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबार होगा. 

ये भी पढ़ें: 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मोदी सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता; जानें कितना बढ़ेगा DA?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments