खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के तैलोंछ गांव में एक 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान शंकर सिंह सरिता कुमारी के रू
.
जानकारी के अनुसार शंकर सिंह प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते थे और गांव में ब्याज पर रुपए देते थे। मृतका के तीन बच्चे भी थे। बेटी समीक्षा ने बताया कि वह सुबह ट्यूशन से लौटने पर मां को मृत अवस्था में पाया।
जमीनी विवाद को लेकर करते थे प्रताड़ित
मृतका की मां का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर ससुराल पक्ष सरिता को प्रताड़ित करता था। उन्होंने बताया कि सरिता के ससुर ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से तीन और दूसरी से भी तीन बेटे हैं। सरिता दूसरी पत्नी के बेटे की पत्नी थी। घर में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चलता था।
जांच में जुटी पुलिस
चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। भागलपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी बैठ चुकी थी।
पुलिस प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और संपत्ति विवाद को मौत का कारण मान रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

