Friday, August 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशगाजियाबाद में भाई-बहन ने खाई सल्फास, दोनों की मौत: सेंट्रल इंटेलिजेंस...

गाजियाबाद में भाई-बहन ने खाई सल्फास, दोनों की मौत: सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में थी अविनाश की तैनाती, मां स्कूल में थीं – Ghaziabad News


इसी घर में दोनों भाई बहन ने जहरीला पदार्थ खाया।

गाजियाबाद में शहर के पॉश इलाके गोविंदपुरम से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (CIB) में तैनात अविनाश कुमार (28) और उनकी बहन (23) ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। दोनों को तत्काल सर्वोदय अस्पताल पहुंचा

.

दोनों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मीमो भेज कर पुलिस को जानकारी दी गई।

IB में थी अविनाश की तैनाती

अविनाश कुमार एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी में तैनात था, जबकि बहन स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। दोनों के माता-पिता सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बेटी और बेटे की मौत के बाद मां कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। पड़ोसी भी इस कदम से स्तब्ध हैं, क्योंकि दोनों ही भाई-बहन मिलनसार और सामान्य व्यवहार वाले बताए जा रहे हैं।

मोबाइल की जांच की जा रही

पुलिस अब मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके। इन दोनों भाई-बहन के पिता सरकारी नौकरी में हैं। करीब 20 साल से गाजियाबाद में रह रहे थे। पिता के किसी परिचित ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घर में मां, बहन और वही भाई रहते थे। पिता गोवा में पोस्टेड हैं। पुलिस ने पंचनामा कर लिया है, पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।

यह बोले डीसीपी

डीसी पी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि दोनों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका की मौत का कारण क्या है, पिता बाहर थे जबकि मां पढ़ाने गई थी, रात में अस्पताल में मौत होने पर पुलिस को घटना की जानकारी मिली है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments