Monday, November 3, 2025
Homeराज्यदिल्लीगुरुग्राम में 2.8 किलो गांजे के साथ दो तस्कर काबू: दिल्ली...

गुरुग्राम में 2.8 किलो गांजे के साथ दो तस्कर काबू: दिल्ली से खरीदकर सिरसा ले जा रहे थे, पुलिस ने दबोचे – gurugram News



गुरुग्राम जिला पुलिस ने राजीव चौक के पास से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष (21) और के.वी. सिंह उर्फ करण (25) हरियाणा के सिरसा जिले के गांव ढूंढिया के रहने वाले हैं। दोनों के पास से 2 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरो

.

एक पर पहले से दो केस दर्ज

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गांजा दिल्ली से 12 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था। वे इसे सिरसा में बेचने की योजना बना रहे थे। थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस जांच में सामने आया कि मनीष पर सिरसा में एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के दो मामले पहले से दर्ज हैं। करण का भी आपराधिक रिकॉर्ड संदिग्ध है।

नेटवर्क की तलाश में पुलिस

पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही थी। अब मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments