1. वल्लभलाल गोस्वामी (पंचम पीठ गोकुल चंद्रमा जी कामां, डीग)
.
2. बृजेश कुमार (सप्तम पीठ श्री मदनमोहन जी कामां, डीग)
3. श्री हरि चैतन्यपुरी (हरि कृपा आश्रम, कामां, डीग)
4. महंत सुखदेव दास (केदारनाथ पीठ)
5. महंत मुरारीलाल पाराशर (मंदिर श्री लक्ष्मण जी, डीग)
6. महंत चंद्रप्रकाश मुखिया (मंदिर श्री श्रीनाथ जी, पूंछरी, डीग)
7. श्रीराम मुखिया (पूंछरी, डीग)
8. महंत विजय भारती (मंदिर श्री दाऊजी, पूंछरी, डीग)
9. दाऊ मुखिया (मंदिर श्री श्रीनाथ जी, पूंछरी)
10. मनोहरलाल ब्रहमचारी (मंदिर श्री श्रीनाथ जी, पूंछरी)
11. कन्हैयालाल (मंदिर श्री श्रीनाथ जी, पूंछरी)
12. रमेश मुखिया (मुखारविंद, गोवर्धन)
13. ब्रहमचारी बाबा (पूंछरी का लौठा)
14. महंत शिवरामदास (श्री आदिब्रदी धाम, पसोपा, नगर)
15. गिरधारी दास (मंदिर श्री नगेश्वर महादेव, नगर, डीग) भरतपुर| देवस्थान विभाग की पहल पर भरतपुर और डीग जिले में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संतों और गुरुओं का सम्मान समारोह होगा। इस कार्यक्रम में डीग के 15 और भरतपुर के 8 प्रमुख संतों और महंत को उनके आश्रमों और मंदिरों में जाकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति में गुरु परंपरा के महत्व को याद करना है। प्रत्येक संत को 2100 रुपए की नकद राशि, शॉल, श्रीफल, मिठाई, फल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेष गुरु वंदन संदेश दिया जाएगा।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के अनुसार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभागीय प्रतिनिधियों से समन्वय कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संतों को सम्मान दिया जाए। सहायक आयुक्त ने बताया कि लुधावई में मुख्यमंत्री और अन्य जगहों पर तहसीलदार सम्मानित करेंगे। 1. रामदास (मंदिर श्री हनुमान जी लुधावई)
2. अन्नपूर्णगिरी (श्री भीटकी के बालाजी मंदिर, नगर रोड, नदबई)
3. शीतलेश्वर (हरनगर, पाली डांग, बयाना)
4. उमाशंकर (रुदावल वाले हनुमान जी, बयाना)
5. सियाराम दास (मनोहर दास मंदिर, वैर)
6. ललित नारायण शर्मा (मंदिर श्री गढ़ वाले हनुमान जी, वैर)
7. आचार्य धरणीधर (वेद विद्यालय पाई बाग, भरतपुर)
8. संत भानुदास (लटूरिया वाले हनुमान जी, भरतपुर)