गोपालगंज में एक नाले से नवजात शिशु का शव मिली है। सोमवार की सुबह लोगों की नजर नाले में पड़े शव पर पड़ी। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। घटना नगर थाना क्षेत्र
.
शव की नहीं हो पाई शिनाख्त
स्थानीय लोगों ने नाले में नवजात का शव देखा तो बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नवजात के शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर शव को नाले में फेंका है, ताकि सबूत छिपाया जा सके। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि दरगाह मुहल्ला और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि नवजात का शव किसने और कब नाले में फेंका।