Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशगोरखपुर के स्वास्थ्य व्यवस्था की उपलब्धि: जिले के 10 आयुष्मान आरोग्य...

गोरखपुर के स्वास्थ्य व्यवस्था की उपलब्धि: जिले के 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए एनक्वास सर्टिफाइड, बढ़ेगी हॉस्पिटल की फैसिलिटी – Gorakhpur News


गोरखपुर जिले के दस आयुष्मान आरोग्य मंदिर इस महीने एनक्वास सर्टिफाइड हुए हैं। इन हेल्थ यूनिट्स को भारत सरकार से अवॉर्ड मिलेगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ राजेश झा ने दी।

.

उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली प्राइज मनी का इस्तेमाल इन यूनिट्स में पेशेंट्स की सेफ्टी और फैसिलिटी बढ़ाने में होगा। उन्होंने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में ही गोरखपुर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सहित ग्यारह सीएचसी को कायाकल्प अवॉर्ड भी मिल चुका है।

सरदार नगर ब्लॉक से सबसे ज्यादा एनक्वास अवॉर्ड

आयुष्मान आरोग्य मंदिर की टीम

सीएमओ डॉ. झा ने बताया कि सरकार की ओर से निर्धारित मानकों के आधार पर मेडिकल यूनिट्स का सेलेक्शन कायाकल्प और एनक्वास अवार्ड के लिए किया जाता है। इस बार जिले में सबसे ज्यादा चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरदार नगर ब्लॉक से एनक्वास अवॉर्ड के लिए चयनित हुए हैं।

इस ब्लॉक के बाबू विशुनपुरा, छपरा मंसूर, बाल खुर्द और इब्राहिमपुर को अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इनके अलावा चरगांवा के जंगल अहमद अली शाह, सियारामपुर, खजनी के छताई, पिपराईच के बेला, ब्रह्मपुर के पचदेउरी और सहजनवां के पकड़ी बरौली को एनक्वास अवॉर्ड के लिए शामिल हैं।

11 सीएचसी, जिला अस्पताल को मिला कायाकल्प अवॉर्ड इसके अलावा हाल ही में स्वास्थ व्यवस्था में मिले गोरखपुर की एक और उपलब्धि की चर्चा की। उन्होंने बताया कि बरही, पिपराइच, भटहट, पिपरौली, जंगल कौड़िया, गोला, गगहा, कैंपियरगंज, पाली, सिंहोरिया और सहजनवां सीएचसी का चयन कायाकल्प पुरस्कार के लिए हुआ है।

इस योजना से मिलने वाली पुरस्कार राशि का भी 75 प्रतिशत हिस्सा मेडिकल यूनिट पर खर्च कर पेशेंट्स के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाती हैं। वहीं 25 प्रतिशत प्राइज मनी से एम्प्लॉयीज को एक्सपोजर विजिट, अवॉर्ड और इंसेंटिव देने में इस्तेमाल करने का प्रावधान है।

इस उपलब्धि के लिए सीएमओ ने सभी ब्लॉकों, जिला क्वालिटी टीम और नोडल अधिकारी को बधाई दी है। डॉ. झा ने बताया कि जिले की बाकी मेडिकल यूनिट्स को भी क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के मानकों के अनुसार पुरस्कार योग्य बनाया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments