Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशगोरखपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत- जमकर हंगामा: भीड़...

गोरखपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत- जमकर हंगामा: भीड़ ने सड़क पर लाश रखकर की नारेबाजी, डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप – Gorakhpur News


गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के माल्हनपार स्थित चंद सेवा आश्रम अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला सफाइकर्मी की मौत हो गई। इसके हंगामा मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। अस्पताल संचालक डाॅ. मदनेश्व

.

जाम और हंगामे की सूचना पर पहुंची बांसगांव थाना पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।

सड़क पर लाश रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

सफाई कर्मी पद पर तैनात थी महिला

बांसगांव के राउतपार निवासी गीता देवी उरुवा ब्लाक में सफाइकर्मी पद पर तैनात थी। पति ब्रम्हदेव ने बताया- गीता देवी को पेट दर्द की शिकायत थी। 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे इलाज के लिए उन्हें चंद सेवा आश्रम अस्पताल, माल्हनपार लाया गया। डाॅ. मदनेश्वर चंद ने जांच के बाद बताया कि बच्चेदानी में ट्यूमर है और आपरेशन करना पड़ेगा।

एक लाख रुपये खर्च बताते हुए 30 हजार रुपये एडवांस जमा कराए। उसी रात डाॅक्टर ने सहयोगियों के साथ आपरेशन किया और चार दिन तक रोगी को अस्पताल में रखा गया।

पति का आरोप है कि इलाज के दौरान गीता देवी की हालत लगातार बिगड़ती गई। लेकिन डॉक्टर ने घर ले जाने की अनुमति नहीं दी। 25 अक्टूबर को बिना जानकारी दिए गीता को शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा गया। जहां 75 हजार रुपये और जमा कराए गए। अगले दिन डाक्टरों ने हालत गंभीर बताकर लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन वहां डाक्टरों ने कहा कि प्रारंभिक इलाज में लापरवाही बरती गई है। इसी बीच मंगलवार की सुबह 8:30 बजे गीता देवी की मौत हो गई।

मौत के बाद कर दिया सड़क जाम

नाराज परिजन ग्रामीणों के साथ अपराह्न 3:30 बजे शव लेकर चंद सेवा आश्रम के बाहर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। भीड़ ने डाक्टर के विरुद्ध नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले जाम लगाए परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाने की कोशिश की। लेकिन, ग्रामीण आक्रोशित हो गए और डाॅक्टर पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी तरफ दौड़ गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने डाॅक्टर को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि अंधेरा होते ही पुलिस ने बल का प्रयोग किया।शव को जबरन पोस्टमार्टम के लिए आटो से भेज दिया। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने परिजनों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया और जांच शुरू कराने की बात कही।

सीओ बांसगांव अनुज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के परिजन की तहरीर पर आरोपों की जांच की जा रही है। डॉक्टर से पूछताछ चल रही है। सीएमओ को अस्पताल और डाक्टर की डिग्री की जांच के लिए पत्र लिखा गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments