गोरखपुर के पिपराइच इलाके के रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक युवक और युवती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिए। बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर तक प्लेटफार्म पर बातचीत कर रहे थे। तभी ट्रेन आई। इसके बाद दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कू
.
घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया। पिपराइच थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों की पहचान कर ली गई। परिजनों से बातचीत की जा रही है। आत्महत्या करने का कारण पता किया जा रहा है। युवक की पहचान वार्ड नंबर 11 निवासी विश्वकर्मा कुमार (21) के रूप में हुई। वहीं 18 साल की युवती कस्बे में ही रहती थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था।
मौत की सूचना मिलते ही युवक की मां चीखने चिल्लाने लगी
कपड़े की दुकान पर काम करती थी लड़की
पिपराइच के वार्ड नंबर 11 निवासी विश्वकर्मा कुमार हैदराबाद में पेंट पालिश का काम करता था। वह दिवाली पर घर आया था। वहीं, 18 वर्षीय युवती कस्बे की कपड़ा दुकान में काम करती थी। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत होती थी। सोमवार को दुकान से निकलने के बाद युवती विश्वकर्मा से मिलने गई थी।
दोनों स्टेशन पर बातचीत कर रहे थे। रात करीब 9:30 बजे ट्रेन के आने पर आत्मघाती कदम उठा लिए। ट्रेन आती देख दोनों हाथ पकड़कर एक साथ छलांग मारकर ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही दोनाें की मौत हो गई। मोबाइल से पहचान के बाद पुलिस ने दोनों के घर वालों को सूचना दी गई। युवती की मां ने बताया की मई में उसकी शादी तय थी। वहीं लड़के की मां मौत की सूचना पाने के बाद बार-बार अचेत हो जा रही हैं। पूरे परिवार सदमे में आ गया है।

विश्वकर्मा कुमार हैदराबार में काम करता था
लड़की के शरीर पर नहीं था कपड़ा, उठ रहे सवाल
घटना के बाद पिपराइच रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन रूक गई। एक तरफ युवक की लाश पड़ी थी। वहीं दूसरी तरफ युवती की लाश पड़ी थी। युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था। पूरी तरह वह नग्न अवस्था में पड़ी थी। ट्रेन की चपेट में आने की वजह से उसके एक पैर का मांस निकल गया था। वहीं युवक पीली टीशर्ट और जींस पहने हुआ था। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। इस घटना के बाद पिपराइच रेलवे स्टेशन पर भीड़ लग गई। थोड़ी ही देर में मौत की सूचना युवक और युवती के घर पर दी गई। जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई।

