Monday, November 3, 2025
Homeबिज़नेसगोवा में विजय माल्या का किंगफिशर विला अब इस बॉलीवुड कपल के...

गोवा में विजय माल्या का किंगफिशर विला अब इस बॉलीवुड कपल के नाम, इतने में खरीदा आलीशाना बंगला


Vijay Mallya: गोवा में किंगफिशर विला आज भी भगोड़े घोषित किए गए कारोबारी विजय माल्या की आलीशान जिंदगी की कहानियां बयां करती है. हालांकि, अब यह प्रॉपर्टी उनकी नहीं है. इसके नए मालिक बॉलीवुड अभिनेता सचिन जोशी और उनकी पत्नी उर्वशी शर्मा हैं. अब यह किंग्स मेंशन के नाम से जाना जाता है.  

करोड़ों में बिका किंगफिशर विला

विजय माल्या पर IDBI बैंक से जुड़े 900 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट का आरोप है. माल्या पर कई सरकारी बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने का भी आरोप है. इसके बाद बैंक विजय माल्या की संपत्तियों की नीलामी कर वसूली करना चाहते थे. इसी क्रम में 73 करोड़ रुपये में किंगफिशर विला बेच दिया गया. 

एक से बढ़कर एक हैं सुविधाएं  

12,350 स्क्वॉयर फीट में फैला यह बंगला तीन एकड़ के प्लॉट पर बना हुआ है. इसमें प्राइवेट स्विमिंग पूल, मैनीक्योर लॉन, डॉन्स फ्लोर जैसी तमाम सुविधाएं है. जैसा कि सबको पता ही है कि विजय माल्या को महंगी पार्टियों का शौक था. उनकी पेज3 पार्टियों की चकाचौंध देख सब हैरान रह जाते थे. इसे खरीदने के बाद बंगले का नाम किंग्स मेंशन रखने के अभिनेता सचिन जोशी के फैसले की वजह यह थी कि बंगले के पहले मालिक रहे विजय माल्या की पहचान कहीं न कहीं इससे जुड़ी रहे. बता दें कि यह नाम माल्या के किंग्स बीयर ब्रांड के नाम से मेल खाता है. 

सचिन एक्टर के साथ बिजनेसमैन भी 

अजान और जैकपॉट जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सचिन जोशी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं. उनकी कंपनी वाइकिंग वेंचर्स हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है. JMJ ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के फाउंडर जगदीश जोशी के बेटे सचिन जोशी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने आशिकी 2 की रीमेक नी जथागा नेनुंदली में आदित्य रॉय कपूर के किरदार का तेलुगु वर्जन निभाया था. उनकी पत्नी उर्वशी एक एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. वहीं, माल्या इस वक्त ब्रिटेन में हैं और कानूनी कार्यवाही में उलझे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें:

एक साल में 50 परसेंट से ज्यादा बढ़ी कीमतें, 32 महीनों में दिया 125 परसेंट रिटर्न; क्या अब आगे भी गोल्ड देगा मुनाफा?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments