Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसाइटी में जलसंकट: 7 हजार...

ग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसाइटी में जलसंकट: 7 हजार लोग प्रभावित, तीन दिन से नहीं मिल रहा पानी – Noida (Gautambudh Nagar) News


गौतम बुद्ध नगर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी में पिछले तीन दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। 15 तारीख से शुरू हुई यह समस्या पंप खराब होने के कारण उत्पन्न हुई। सोसाइटी में रहने वाले लगभग 7 हजार लोग इससे प्रभावित हैं।

मेंटेनेंस टीम प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी भर रही है। फिर भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। इस स्थिति से नाराज होकर निवासियों ने आज विरोध प्रदर्शन भी किया।

सोसाइटी के निवासी शशि भूषण के अनुसार, मेंटेनेंस टीम ने शुरू में टैंक में खराबी का हवाला दिया। जबकि वास्तविक समस्या पानी की सप्लाई में थी। वर्तमान में पानी की आपूर्ति समय-समय पर की जा रही है। इससे स्कूली बच्चों को तैयार करने में अभिभावकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

एक अन्य निवासी सतेंद्र ने बताया कि भारी मेंटेनेंस चार्ज के बावजूद बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कई टावरों में तो पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। लाखों रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदने वाले निवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

वही मेंटेनेंस टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में स्थिति बिलकुल सामान्य हो जाएगी । प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी भरा जा रहा है और जल्दी यह पानी भर जाएगा, जिसकी बाद से स्थिति ठीक हो जाएगी और पानी सही से सप्लाई होना शुरू होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments