गौतम बुद्ध नगर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में शनिवार देर शाम को एक पेंट गोदाम में आग लग गई। धूम मानिकपुर स्थित आमका रोड पर स्थित गोदाम से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं।
फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गोदाम में रखे पेंट केमिकल्स की वजह से आग तेजी से फैल गई। आग इतनी तेज थी कि केमिकल से भरे ड्रम पास की फैक्ट्री में जा गिरे।

आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। कुल 21 दमकल गाड़ियों ने ढाई से तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार के अनुसार, दमकलकर्मियों ने आग को आसपास की कंपनियों तक फैलने से रोक लिया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

