Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशचक्रवाती तूफान 'शक्ति' से डिंडोरी में मूसलाधार बारिश: खेतों में पकी...

चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ से डिंडोरी में मूसलाधार बारिश: खेतों में पकी फसलें प्रभावित; रबी फसलों की बुवाई का किसानों को इंतजार – Dindori News



डिंडोरी जिले में शनिवार सुबह से चक्रवाती तूफान शक्ति के प्रभाव से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। पश्चिमी अरब सागर में उठे इस तूफान के कारण जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी वर्षा जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग

.

कृषि वैज्ञानिक ने बताया बारिश से फसल प्रभावित

जवाहर लाल कृषि विज्ञान केंद्र की कृषि वैज्ञानिक डॉ. गीता सिंह ने बताया कि यह बारिश खेतों में खड़ी पकी फसलों को प्रभावित कर सकती है। इसके अतिरिक्त, जो किसान खेत तैयार कर बुवाई की तैयारी कर रहे हैं, उनके कृषि कार्य भी बाधित होंगे क्योंकि खेतों में पानी भरने से जुताई प्रभावित होगी। जिले में 1 जून से 11 अक्टूबर तक औसतन 53 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।

जिले में अब तक कहां कितनी बारिश

  • डिंडोरी में 78 इंच
  • अमरपुर में 45 इंच
  • समनापुर में 30 इंच
  • बजाग में 52 इंच
  • करंजिया में 44 इंच
  • शहपुरा में 48 इंच
  • मेहदवानी में 58 इंच

जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments