Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडचॉल में किया गुजारा, आर्थिक तंगी के चलते छोड़ी पढ़ाई, फरिश्ता बनकर...

चॉल में किया गुजारा, आर्थिक तंगी के चलते छोड़ी पढ़ाई, फरिश्ता बनकर आया डायरेक्टर, चमका दी किस्मत


Last Updated:

एक्टर की शुरुआती जिंदगी मुंबई के चॉल में बीती थी. उन्हें आर्थिक तंगी के चलते बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. वे बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मॉडलिंग करते थे. अचानक एक मशहूर डायरेक्टर उनकी जिंदगी में आया. उन्हें लीड हीरो के तौर पर अपनी अगली फिल्म में चुना. ‘परिंदा’, ‘रंगीला’, ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की सराहना हुई. आपने पहचाना?

ख़बरें फटाफट

फिल्म ‘हीरो’ से एक्टर छा गया था. (फोटो साभार: IANS)

नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर का नाम शायद ही कोई न जानता हो. अपने अनोखे अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग से वह आज की दर्शकों के पसंदीदा एक्टर्स में शामिल हैं. हम जैकी श्रॉफ की बात कर रहे हैं, जिनकी शुरुआती जिंदगी में मुश्किलों में बीती थीं. हालांकि, एक्टर बनने के बाद उनकी जिंदगी चमक गई. जैकी श्रॉफ अपने सफलता का श्रेय फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को देते हैं जिन्होंने उन्हें एक्टिंग का मौका दिया. एक्टर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सुभाष घई को अपने सिनेमाई सफर का असली हीरो बताते नजर आ रहे हैं.

आईआईएफए अवॉर्ड के एक पुराने वीडियो में जैकी भावुक होकर सुभाष घई का आभार जताते दिख रहे हैं. वीडियो में जैकी कहते हैं, ‘मैं चॉल का लड़का हूं, झुग्गी में रहता था. मुझे एक्टिंग का कोई अनुभव नहीं था. सुभाष घई ने मुझे हीरो बनने का मौका दिया और मैं हीरो बन गया. मुझे नहीं पता उन्होंने मुझसे यह कैसे करवाया. मुझे हिंदी भी ठीक से नहीं आती थी. मेरी भाषा अलग थी. लेकिन, सुभाष घई ने मुझे गाइड किया, काबिल बनाया और अनिल कपूर जैसे बड़े एक्टर्स के साथ खड़े होने का मौका दिया. सुभाष, मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं. आपने मुझे यहां तक पहुंचाया. बहुत-बहुत धन्यवाद.’

jackie shroff
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर आज बॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं. (फोटो साभार: IMDb)

छोड़ी स्कूल की पढ़ाई
जैकी श्रॉफ की जिंदगी आसान नहीं थी बल्कि मुश्किलों से भरी थी. वह मुंबई की चॉल में रहते थे और परिवार की आर्थिक तंगी के कारण स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए. उन्होंने घर चलाने के लिए कई छोटे-मोटे काम किए, फिर मॉडलिंग में किस्मत आजमाई. एक्टिंग उनका प्लान नहीं था, लेकिन 1983 में सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ से उन्हें ब्रेक मिला. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही.

कभी नहीं मानी हार
जैकी के करियर में सफलता के साथ चुनौतियां भी आईं. करियर में उतार-चढ़ाव आए, कई फिल्में फ्लॉप हुईं, लेकिन जैकी ने हार नहीं मानी. उन्होंने खुद को बदला और रोमांटिक हीरो से लेकर गंभीर रोल तक निभाए. जैकी ने ‘परिंदा’, ‘गर्दिश’, ‘रंगीला’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में काम किया, जहां उनके एक्टिंग की तारीफ हुई. इन फिल्मों ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई और क्रिटिक्स से तारीफ मिली. जैकी श्रॉफ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्टार बनने के बाद भी वे अपनी जड़ों से जुड़े रहे. उनका जमीनी अंदाज, आध्यात्मिक सोच और अनोखी स्टाइल आज भी फैंस को पसंद है. एक्टर मैनस्ट्रीम सिनेमा के साथ-साथ रीजनल सिनेमा में भी एक्टिव हैं.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

homeentertainment

चॉल में किया गुजारा, तंगी के चलते छोड़ी पढ़ाई, डायरेक्टर ने चमकाई किस्मत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments