Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारचौथम पिपरा में अखिल भारतीय साहित्य सृजन का महाधिवेशन: कार्यक्रम को...

चौथम पिपरा में अखिल भारतीय साहित्य सृजन का महाधिवेशन: कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी, 15 और 16 नवंबर को आयोजन होगा – Khagaria News



मंच के संस्थापक ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित पिपरा में अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच का महाधिवेशन 15 और 16 नवंबर को आयोजित होगा। इस दो दिवसीय महाधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

.

साहित्य सृजन मंच के संस्थापक ने बताया कि महाधिवेशन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। इस संबंध में मंच के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई।

बैठक में आने वाले सभी अतिथियों के आवासन (ठहरने) सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। अतिथियों के सम्मान के संबंध में भी निर्णय लिया गया है।

महाधिवेशन में शामिल होने वाले अतिथियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह महाधिवेशन कुल छह सत्रों में आयोजित होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments