Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशछिंदवाड़ा में SAF आरक्षक की मौत: ड्यूटी के दौरान लघुशंका के...

छिंदवाड़ा में SAF आरक्षक की मौत: ड्यूटी के दौरान लघुशंका के लिए गए, बेहोश होकर गिरे; डॉक्टर बोले- हार्ट अटैक की आशंका – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में गुरुवार सुबह एसएएफ (SAF) आरक्षक गणेश शर्मा (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरक्षक ड्यूटी के दौरान लघुशंका के लिए उठे थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। साथी उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों

.

नेपाल के रहने वाले थे, 3 माह से कोर्ट में थी ड्यूटी जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षक 149 गणेश शर्मा (पिता सूर्यकांत शर्मा) एसएएफ कॉलोनी में रहते थे। वे मूल रूप से नेपाल के निवासी थे और अनुकंपा नियुक्ति के तहत पुलिस बल में शामिल हुए थे। पिछले तीन महीने से वे न्यायालय परिसर में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

कमांडेंट बोलीं- पीएम रिपोर्ट से साफ होगी वजह एसएएफ कमांडेंट निवेदिता गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

शव मर्चुरी में रखवाया, साथियों में शोक घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। जवान की आकस्मिक मौत से उनके साथियों और परिजनों में शोक का माहौल है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments