Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यराजस्तानजगजीत सिंह बने राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष: रमेश सिंह सिकरवार...

जगजीत सिंह बने राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष: रमेश सिंह सिकरवार जिला संयोजक और संजय राठौर जिला महामंत्री नियुक्त – Dholpur News



धौलपुर में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की जिला शाखा की बैठक में कई पदों पर नियुक्तियां की गई।

धौलपुर में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की जिला शाखा की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। इसमें जगजीत सिंह मान को जिला अध्यक्ष, रमेश सिंह सिकरवार को जिला संयोजक और संजय सिंह राठौर को जिला महामंत्री बनाया गया।

.

सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिला चिकित्सालय धौलपुर के नर्सिंग ऑफिसर जगजीत सिंह मान को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संगठन के अन्य पदों पर रमेश सिंह सिकरवार को जिला संयोजक और संजय सिंह राठौर को जिला महामंत्री बनाया गया।

ज्ञान सिंह मीणा को कार्यकारी अध्यक्ष और राम प्रकाश लोधा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजवीर सिंह जिला प्रवक्ता, धर्मेंद्र सिंह त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विवेक मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह मान ने नर्सेज के हितों की रक्षा का वादा किया। प्रदेश और जिला समन्वयक एवं संभागीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह त्यागी ने जल्द ही कार्यकारिणी विस्तार की बात कही। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विकास त्यागी ने नर्सेज की मांगों पर सरकार से विचार करने की अपील की।

अखिल राजस्थान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय पुनिया ने कर्मचारियों को संगठित रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मौजूद नर्सेज ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments