Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशजबलपुर को मिली 3 नई मल्टीलेवल पार्किंग: पार्किंग के 300 मीटर...

जबलपुर को मिली 3 नई मल्टीलेवल पार्किंग: पार्किंग के 300 मीटर के दायरे में वाहन खड़े करने पर होगी कार्रवाई – Jabalpur News


स्मार्ट सिटी जबलपुर ने शहरवासियों को बड़ी सुविधा दी है। शहर के तीन प्रमुख क्षेत्रों- मानस भवन, सिविक सेंटर और भंवरताल में अत्याधुनिक मल्टीलेवल कार पार्किंग शुरू हो गई है।

.

इन पार्किंग का मकसद शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना और वाहनों को सुरक्षित पार्किंग सुविधा देना है। निगमायुक्त प्रीति यादव और सीईओ अनुराग सिंह ने इसे ‘नागरिकों के लिए तीन-तीन पार्किंग की सौगात’ बताया है।

इन पार्किंग स्थलों का संचालन ‘रामा एंटरप्राइजेज, प्रयागराज’ को सौंपा गया है। नई पार्किंग के शुरू होने के साथ ही एक महत्वपूर्ण नियम लागू किया गया है। तीनों पार्किंग के 300 मीटर के दायरे को ‘नो-पार्किंग जोन’ घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मंजूरी के बाद लिया गया है।

स्मार्ट सिटी सीईओ अनुराग सिंह ने बताया

अब इन 300 मीटर के दायरे में सड़क पर वाहन खड़ा करना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है। यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

QuoteImage

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा जाएगा और जरूरत पड़ने पर वाहन को टोइंग भी किया जाएगा। टोइंग का पूरा खर्च वाहन मालिक को ही उठाना होगा।

अतिक्रमण अधीक्षक मनीष तड़से ने शहरवासियों से अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। इससे न सिर्फ उनके वाहन सुरक्षित रहेंगे, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू और व्यवस्थित बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि एक दल प्रभारी नियुक्त किया गया है। अगर वाहन नो पार्किंग क्षेत्र में दिखेंगे तो उन्हें जब्त कर चालानी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments