Last Updated:
बॉलीवुड में 90 के दशक में म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब राज किया. इन फिल्मों पर दर्शकों ने भी खूब प्यार बरसाया. 90 के दशक में संगीतकार नदीम-श्रवण और गीतकार समीर की तिकड़ी ने हर जवां दिल को मुहब्बत करना सिखाया. हर जवां दिल को धड़काया. गीतकार समीर ने आम युवाओं के जज्बातों को गीतों में पिरोया. हर जवान लड़के-लड़की को यही लगा कि उसके जज्बात, उसकी भावनाएं इस गाने में है. एक बार तो समीर के गाने की एक लाइन को सुनकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इतने खुश हुए कि अपना पर्स उन्हें दे दिया. पर्स के पूरे पैसे दे दिए. आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा…..
बॉलीवुड में हर फिल्म, हर गाने, हर सीन के पीछे की एक कहानी होती है. ऐसे ही 90 के दशक में आई एक फिल्म ने म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा दिया. रातोंरात बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदल दिया. फिल्मों के ट्रेंड को बदल दिया. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से 6 सितारे रातोंरात स्टार बन गए थे. इनमें म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी, श्रवण राठौर, गीतकार समीर, फिल्म के एक्टर राहुल रॉय, एक्ट्रेस अनु अग्रवाल, सिंगर कुमार सानू के नाम शामिल हैं.

टी-सीरीज कंपनी को इस फिल्म से नई पहचान मिली थी. 26 जुलाई 1990 को रिलीज हुई आशिकी फिल्म राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म का म्यूजिक एल्बम ब्लॉकबस्टर रहा था. उन दिनों फिल्म के गाने हर जगह बजते थे. फिल्म में कुल 9 गाने रखे गए थे. हर गाना सुपरहिट था. आशिकी फिल्म का म्यूजिक बहुत ही मेलोडियस था.

फिल्म के एक गाने पर डायरेक्टर महेश भट्ट इतने खुश हुए थे कि उन्होंने गीतकार समीर को अपना पर्स और उसमें रखे रुपये सौंप दिए थे. समीर अंजान ने अपने एक इंटरव्यू में दिलचस्प किस्सा शेयर किया था.यह सॉन्ग था : ‘तू मेरी जिंदगी है, तू मेरी आशिकी है..’. गीत को आवाज कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल ने दी थी. इस गाने की एक लाइन ‘हर जख्म दिल का तुझे, दिल से दुआ दे..’ जब समीर न लिखी तो महेश भट्ट भावविभोर हो गए.

बकौल समीर अंजान, ‘जब यह गाना रिकॉर्ड हो रहा था तो महेश भट्ट को इस गाने की एक लाइन ”हर जख्म दिल का तुझे, दिल से दुआ दे, खुशियां तुझे गम सारे मुझको खुदा दे’. यह लाइन सुनने के बाद भट्ट को लगा कि इससे बड़ी दुआ क्या हो सकती है. उन्होंने अपनी पॉकेट के सभी पैसे मुझे दे दिए और बोले कि समीर मैं तुम्हारी इस लाइन पर कुर्बान हूं.’

फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा यह भी है फिल्म बन जाने के बाद महेश भट्ट ने इसे रिलीज करने से इनकार कर दिया था. समीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘फिल्म बन गई. गाने सब रिकॉर्ड हो गए. जब फिल्म देखी गई तो गुलशन कुमार को कुछ लोगों ने कहा कि यह फिल्म नहीं बल्कि एल्बम लगती है. हीरो बहुत गंदा है. गुलशन जी ने कहा कि वो फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे. उस समय दिल फिल्म रिलीज हुई थी. उसका म्यूजिक बहुत हिट हुआ था. हमने महेश भट्ट को बताया. महेश भट्ट ने गुलशन कुमार से एक पेपर पर लिखकर दिया कि अगर फिल्म ना चली तो डायरेक्शन छोड़ दूंगा. महेश भट्ट का विश्वास देखकर उन्होंने फिल्म का जबर्दस्त प्रमोशन करने का वादा किया. वादे को बखूबी निभाया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.’

आशिकी फिल्म की कहानी रॉबिन भट्ट ने आकाश खुराना के साथ लिखी थी. आशिकी के ऑडियो कैसेट करोड़ों की संख्या में बेचे थे. टीसीरीज कंपनी और मुकेश भट्ट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. वैसे आशिकी फिल्म की कहानी बाद में लिखी गई थी. शुरुआत में म्यूजिक एल्बम ‘चाहत’ के नाम से गाने रिकॉर्ड किए गए थे. जब इन गानों को महेश भट्ट ने सुना तो उन्होंने फिल्म बनाने का वादा किया.

आशिकी फिल्म के बाद राहुल रॉय रातों-रात स्टार बन गए थे. इस फिल्म का क्रेज युवाओं में बहुत ज्यादा देखने को मिला था. आशिकी के लिए राहुल रॉय को उस समय 30 हजार रुपये बतौर फीस मिले थे. इसका खुलासा खुद राहुल रॉय ने एक इंटरव्यू में किया था. आशिकी के 6 महीने बाद उन्होंने एक साथ 47 फिल्में साइन की थीं.

