जमुई के केकेएम कॉलेज में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं न
.
छात्र नेताओं ने लंबित छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। साथ ही शिक्षकों की कमी, परीक्षा परिणामों में देरी और छात्रों को बिना कारण अनुपस्थित दिखाने जैसी समस्याएं भी उठाईं।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए सवाल
नगर मंत्री अभिनव दुबे ने कहा कि छात्र संघ चुनाव न होने से छात्रों की आवाज दब रही है। छात्र नेता शांतनु सिंह ने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाए। जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. कंचन गुप्ता, प्रोफेसर मनोज सिंह, प्रोफेसर गौरीशंकर पासवान, प्रोफेसर नाहिद परवीन और प्रोफेसर गोयल कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। कुलपति ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए जल्द नई नियुक्तियों का आश्वासन दिया।

