जमुई के झाझा प्रखंड के धपरी मोड़ पर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को अज्ञात वाहन चालकों ने तोड़ दिया है। बैरिकेड को ऊंचा कर दिया गया है। जिससे बालू माफिया आसानी से इस रास्ते से बालू का परिवहन कर सकें। यह कार्रवाई प्रशासन की मंशा के विपरीत है
.
साल 2023 में इसी मोड़ पर एक महिला की हाईवा गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया था। जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव, ABVP छात्र नेता सूरज बरनवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ बैठक की थी। उन्होंने 200 लोगों का सिग्नेचर सहित आवेदन प्रशासन को सौंपा था।
धपरी मोड़ और कांवर मोड़ पर की गई थी बैरिकेडिंग
इसके बाद धपरी मोड़ और कांवर मोड़ पर बैरिकेडिंग की गई थी। इससे भारी वाहनों का प्रवेश रोका जा सके। लेकिन अब बालू संवेदकों द्वारा बैरिकेडिंग को तोड़कर दोबारा भारी वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों में दुर्घटना की आशंका और भय का माहौल है। लोग प्रशासन से पुनः कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। झाझा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।