Last Updated:
Narco Terror Network Exposed: जम्मू-कश्मीर एसआईए ने मुंबई एयरपोर्ट से मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान समर्थित नार्को-टेरर मॉड्यूल का किंगपिन था. गिरफ्तारी से नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.
Narco Terror Network Exposed: जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) को एक बड़ी सफलता मिली है. एजेंसी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नार्को-टेरर मॉड्यूल के मुख्य किंगपिन मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ को गिरफ्तार किया है. पूंछ जिले के डेगवार टेरवान का रहने वाला यह आरोपी 2023 से फरार था और सऊदी अरब से संचालन कर रहा था. एसआईए के अधिकारियों ने बताया कि अरशद पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स और स्थानीय ऑपरेटिव्स के बीच महत्वपूर्ण कड़ी था, जिसकी गिरफ्तारी से सीमा पार नार्को-टेरर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.
यह मामला 2023 में पीर पंजाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा की गई एक संयुक्त कार्रवाई से जुड़ा है. उस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने 29 किलोग्राम हेरोइन, एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), छह हैंड ग्रेनेड, एक एके-56 राइफल, चार पिस्टल और 70 जिंदा गोलियां बरामद की थीं. इस मॉड्यूल में कुल आठ लोग शामिल थे, जिनमें से दो विदेश फरार हो चुके थे. नार्को-टेरर नेटवर्क के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी से प्राप्त धन का उपयोग हथियारों की खरीद और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में किया जाता था. एसआईए की जांच में पता चला कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान से प्रायोजित था, जो कश्मीर घाटी में अस्थिरता फैलाने का प्रयास कर रहा था.
अरशद मुख्य आरोपी
अरशद की भूमिका इस नेटवर्क में केंद्रीय थी. वह सह-आरोपी लकीत अहमद को दुबई भेजने में सहायक रहा और पीर पंजाल में नार्को-टेरर गतिविधियों को पुनर्जनन देने के लिए एक गुप्त बैठक का आयोजन किया था. सऊदी अरब से रहते हुए वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और अन्य एन्क्रिप्टेड ऐप्स के माध्यम से निर्देश देता था. एसआईए ने पहले ही उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) और नॉन-बेलेबल वारंट जारी कर दिया था, जिसके आधार पर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में अरशद ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं, जो अन्य फरार सदस्यों की तलाश में सहायक साबित हो सकते हैं. यह गिरफ्तारी एसआईए की क्रॉस-बॉर्डर नार्को-टेरर नेटवर्क्स के खिलाफ चल रही मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी को आतंकवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि यह युवाओं को भटकाने और हिंसा को बढ़ावा देने का साधन बन गया है. एसआईए ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच का दायरा बढ़ा दिया है ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके. अरशद को जम्मू लाकर पूछताछ की जा रही है और अदालत में पेश किया जाएगा.

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें

