Monday, November 3, 2025
Homeराज्यराजस्तानजयपुर में लेजेंड टी-10 लीग स्थगित: SMS स्टेडियम की स्थिति की...

जयपुर में लेजेंड टी-10 लीग स्थगित: SMS स्टेडियम की स्थिति की वजह से फैसला; अब 8 अगस्त से शुरू होगी लीग – Jaipur News


सवाई मानसिंह स्टेडियम के साउथ ब्लॉक में बदहाल हालत।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली जाने वाली लेजेंड टी-10 लीग स्थगित हो गई है। गुरुवार शाम 5 बजे शुरू होने वाली लीग को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों के अनुसार, सवाई मानसिंह स्टेडियम फिलहाल लीग के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार

.

स्टेडियम का साउथ स्टैंड और खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम पूरी तरह से बदहाल और जर्जर हालत में हैं। इसी कारण आयोजकों ने बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने का फैसला करते हुए लीग को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। अब 8 अगस्त से लीग की शुरुआत की जाएगी। जयपुर में 7 से 13 अगस्त तक लेजेंड टी-10 लीग का आयोजन किया जाना था।

टेनिस बॉल से खेले जाने वाली इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, एरन फिंच जैसे पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी इन 6 टीमों का नेतृत्व करेंगे। इन टीमों में 74 भारतीय खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखाने मैदान में उतरेंगे। लीग 14 अगस्त तक चलेगी।

जयपुर के एक होटल में लेजेन-जी टी-10 लीग की प्री-पार्टी में मेंटर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ लीग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी।

लेजेन टी- 10 लीग की को-डायरेक्टर मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा-

QuoteImage

फिलहाल सवाई मानसिंह स्टेडियम की बेहतर व्यवस्था को सुचारु करने के लिए स्टेडियम में कुछ मूलभूत कार्य किया जा रहे हैं। जिसकी वजह से लीग को एक दिन आगे बढ़ाया गया है। जल्द ही लीग का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

QuoteImage

स्टेडियम लीग के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम लीग के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। साउथ स्टैंड में कुछ जगहों पर रिनोवेशन का काम जारी है। लीग के आयोजकों को हमने नॉर्थ ब्लॉक भी अलॉट किया है। वहां से भी लीग का आयोजन किया जा सकता है।

अब जानिए, 6 टीमों में कौन-कौनसे हैं प्लेयर…

—————

सवाई मानसिंह स्टेडियम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में बारिश ने घटिया निर्माण कार्य को उजागर किया: झूठी छतें गिर गईं, ड्रेसिंग रूम में पानी भर गया; खेल परिषद ने खराब नवीनीकरण के लिए राजस्थान रॉयल्स को नोटिस दिया

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स द्वारा किए गए घटिया नवीनीकरण कार्य को लेकर विवाद छिड़ गया है। नवीनीकरण के दो महीने से भी कम समय बाद, भारी मानसूनी बारिश ने स्टेडियम के साउथ ब्लॉक को, जिसमें शेन वार्न गैलरी भी शामिल है, गंभीर नुकसान पहुँचाया है। स्पोर्ट्स काउंसिल ने फ्रैंचाइज़ी को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने रॉयल्स को निर्माण के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए दिए थे। पूरी खबर पढ़ें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments