जल संरक्षण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथि
राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण हेतु आयोजित किये जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान पखवाड़े में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में आम नागरिकों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया।
.
जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत में बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा द्वारा श्री राम व्यायाम शाला,जगदीश चंद्र दरक स्टेडियम पुर पर नगर निगम महापौर राकेश पाठक एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।आयोजन के दौरान मौजूद खिलाड़ियों प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों को अतिथियों ने जल संरक्षण की महत्वतता बताई।
उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी इलाकों में आज भी बरसाती पानी को टांकों में संचय करके उसका उपयोग किया जाता है।भीलवाड़ा शहर में भी कुछ समय पूर्व तक रेल से पानी की आपूर्ति होती थी। इस बात की अत्यंत आवश्यकता है कि उज्जवल भविष्य के लिए पानी को व्यर्थ नहीं बहाया जाए। इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने जल संरक्षण की शपथ ली।रैली स्टेडियम से पुर की गलियों से होकर बस स्टैंड पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर गिरिराज चौबे उस्ताद, लाभ शंकर चौबे पार्षद, प्रेम शंकर बिश्नोई पूर्व मंडल अध्यक्ष, कल्याण बिश्नोई कुश्ती प्रशिक्षक, शिवलाल खारोल,आसकरण जाट पूर्व पार्षद,दयाशंकर आचार्य,सुनील पारीक,यशपाल, राजेंद्र आचार्य, मुकेश कुमार, हिम्मत चौबे, प्रशिक्षक चेतन चौबे, गोपाल माली, राकेश धाकड़, कृष्णकांत टांक, मिथिलेश मारू, लोकेश भट्ट, अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

