Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारजहानाबाद में दीपांकर बोले- नीतीश कुमार अब पहले वाले नहीं: महागठबंधन...

जहानाबाद में दीपांकर बोले- नीतीश कुमार अब पहले वाले नहीं: महागठबंधन सरकार बनाएगा, NDA 20 साल से जंगलराज रट रहा – Jehanabad News


दीपांकर भट्टाचार्य ने जनसभा को संबोधित किया।

भाकपा-माले के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने जहानाबाद के हुलासगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू पार्टी और नीतीश कुमार अब पहले जैसे नहीं रहे। उन्होंने दावा किया कि बिहार में हर हाल में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

.

भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार अब पुराने वाले नहीं हैं और उनके चारों ओर कुछ ऐसे लोग हैं जिनके इशारे पर पार्टी चल रही है। उन्होंने घोसी विधानसभा क्षेत्र के हुलासगंज, लखवार, मोदनगंज और काको सहित चार स्थानों पर सभाओं को संबोधित किया।

उन्होंने लोगों से 11 नवंबर को बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। भट्टाचार्य ने राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कुछ योजनाओं को अपर्याप्त बताया।

एनडीए पर साधा निशाना

माले नेता ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से पटना और कई सालों से दिल्ली में एनडीए की सरकार है, लेकिन वे इस चुनाव में 20 साल पहले के ‘जंगलराज’ की बात करते हैं और 20 साल आगे ‘विकसित बिहार’ का सब्जबाग दिखाते हैं।

उन्होंने सवाल किया कि सरकार इस बात का जवाब क्यों नहीं देती कि उनके शासन में बिहार में गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और कर्ज का बोझ क्यों बढ़ा है।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

बिहार में शिक्षा- स्वास्थ्य चौपट – दीपांकर भट्टाचार्य

भट्टाचार्य ने आगे कहा कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने अडानी और अंबानी पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने उन्हें लूट की खुली छूट दे रखी है।

उन्होंने इंडिया गठबंधन सरकार के हर परिवार में एक सरकारी नौकरी और सुनिश्चित रोजगार देने के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि जब यह बात की जाती है तो पूछा जाता है कि पैसा कहां से आएगा। वहीं, भूमिहीनों के लिए आवास हेतु जमीन की मांग पर कहा जाता है कि जमीन कहां है, जबकि अडानी को मुफ्त में जमीन उपलब्ध करा दी जाती है।

भट्टाचार्य ने वर्तमान में जातिगत जनगणना रिपोर्ट आने के बाद आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा और कैबिनेट से इसे पारित किया जा चुका है, तो सरकार जानबूझकर इसे लंबित रखकर गरीबों के साथ अन्याय करना चाहती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments