Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यराजस्तानजालोर में देर रात सड़क हादसा, एक की मौत: नेशनल हाईवे...

जालोर में देर रात सड़क हादसा, एक की मौत: नेशनल हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट, बीच सड़क पर पड़ा रहा शव – Jalore News


घटना के बाद रात में सड़क पर पड़ा युवक का कुचला हुआ शव।

जालोर में देर रात हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ काकू के नाम से हुई है।

.

हादसा शुक्रवार रात करीब 2 बजे आहोर थाने के हरियाली गांव में हुआ। एक्सीडेंट के बाद गुरप्रीत का शव बीच सड़क पर पड़ा रहा। यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी।

घटना के बाद सड़क पर पड़ा मृतक का शव।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शव परिजनों को सौंपा

उम्मेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी दीपसिंह ने बताया कि आहोर के हरियाली गांव के पास निकलने वाले नेशनल हाईवे-325 पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन ने गुरप्रीत सिंह को कुचल दिया था। सूचना मिलने पर टीम जब मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जालोर के सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया गया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया और शव परिजनों को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि गुरप्रीत रात करीब 12 बजे नायरा पेट्रोल पंप से निकला था। इसके बाद अपना वाहन सड़क के साइड में खड़ा कर वह शराब लेने चला गया। हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाले की तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments