औरैया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश के औरैया में शव की पहचान को लेकर एक अजीब मामला सामने आया है। 27 जून को पुरवा रहट गांव के पास एक ईंट भट्ठे के निकट एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की।
अयाना थाना के सेंगनपुर गांव के समशुल और उनके पड़ोसी नसीम ने मोर्चुरी में शव को नूर मोहम्मद के रूप में पहचाना। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बीमारी बताया गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव को सेंगनपुर में दफना दिया।
मामले में नया मोड़ तब आया जब नूर मोहम्मद की मृत्यु की खबर महाराष्ट्र के नासिक पहुंची। नूर मोहम्मद ने वहां से सेंगनपुर के ग्रामीणों और भीखेपुर के परिचितों से संपर्क कर अपने जीवित होने की पुष्टि की। इस घटना से पुलिस और गलत पहचान करने वाले परिजन दोनों सकते में आ गए।
परिजन कार्रवाई के डर से चुप हैं। पुलिस अब शव की सही पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि दफनाया गया व्यक्ति कौन था।