Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडजैकी श्रॉफ संग रोमांस कर चुकीं हसीना, सनी देओल की फिल्म करते...

जैकी श्रॉफ संग रोमांस कर चुकीं हसीना, सनी देओल की फिल्म करते ही छोड़ी एक्टिंग, अमिताभ की कहलाई फ्लॉप हीरोइन


Last Updated:

90 के दशक की वो हसीना, जिसने फ्लॉप फिल्म से करियर की शुरुआत की. लेकिन जैकी श्रॉफ संग रोमांस करते ही एक्ट्रेस की किस्मत चमक उठी. लेकिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर में काम करते ही एक्टिंग छोड़ दी.

जैकी श्रॉफ संग रोमांस कर चुकीं हसीना, सनी देओल की फिल्म करते ही छोड़ी एक्टिंगडांस में देती हैं माधुरी को टक्कर
नई दिल्ली. वो टैलेंटेड एक्ट्रेस, जिसने डांस से भी मचा रखा था तहलका. अपने करियर में ये एक्ट्रेस सनी देओल, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा समेत हर एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं. जैकी श्रॉफ संग आते ही तो इनकी किस्मत चमक उठी थी.

वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस कोई और नहीं मीनाक्षी शेषाद्रि हैं. जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत पेंटर बाबू से की थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन जैकी श्रॉफ के साथ हीरो फिल्म में नजर आते ही उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. अमिताभ के साथ गंगा जमुना और सरस्वती में नजर आईं मीनाक्षी को अमिताभ की फ्लॉप हीरोइन कहा जाने लगा था.

meenakshi seshadri ghatak-2025-02-7b7d62446bb98e3d36897ea8a8905cd0
दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म ने कायम किया था रिकॉर्ड

सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1996 में आई फिल्म घातक ने बॉक्स ऑफिस पर को हिला कर रख दिया था.फिल्म के डायरेक्शन की कमान राजकुमार संतोषी ने संभाली थी. फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी के अलावा अमरीश पुरी और डैनी डेन्जोंगपा भी अहम भूमिका में नजर आए थे.फिल्म उस दौर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.

डांस में भी हैं माहिर

बता दें कि ये फिल्म मीनाक्षी के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद भी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. क्योंकि इस फिल्म के बाद उन्होंने शादी करके इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

जैकी श्रॉफ संग रोमांस कर चुकीं हसीना, सनी देओल की फिल्म करते ही छोड़ी एक्टिंग



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments