Monday, November 3, 2025
Homeराज्यराजस्तानजोधपुर में छाया आतिशबाजी से सनबर्न रिलोड शो का रंग: हजारों...

जोधपुर में छाया आतिशबाजी से सनबर्न रिलोड शो का रंग: हजारों शहरवासियों ने उत्साह से म्यूजिकल मिक्सचर का उठाया लुत्फ – Jodhpur News


दैनिक भास्कर के जोधपुर एडिशन की 28वीं सालगिरह के मौके पर विशेष ‘भास्कर मारवाड़ रो उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। 3 अगस्त से 13 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत तो अशोक उद्यान में हुई, जहां दै’मिर्ची बड़ा महोत्सव’ किया गया।

.

वहीं, रविवार की शाम 5 बजे से आईटीआई सर्किल पर स्थित दी लॉन्स में डांस, डीजे, लेजर और आतिशबाजी से भरा ‘सनबर्न रिलोड’ शो हुआ। दैनिक भास्कर इसका एक्सक्लूसिव मीडिया पार्टनर है और आशापूर्णा बिल्डकॉन और इनका इंश्योरेंस सहयोगी है। शो में शहरवासियों ने डीजे दानिका, डीजे प्रेरक व डीजे मास्कबॉक्स के एडीएम, हिपहॉप, हाउस, इंटरनेशनल, रीजनल सहित कई म्यूजिकल मिक्सचर का लुत्फ उठाया। स्टूडेंट्स के लिए सीमित समय के लिए सर्नबर्न रिलोड का टिकट सिर्फ 499 रुपए में दिया गया।

सनबर्न रिलोड शो में गानों पर झूमते युवा।

ये हैं मारवाड़ रो उत्सव के सहयोगी वसुंधरा आईवीएफ, आशापूर्णा बिल्डकॉन लि., लॉ प्रेप ट्यूटोरिल्स, गोयल अस्पताल, जीत यूनिवर्स, विष्णुप्रकाश पूंगलिया, एचपी पेट्रोलियम, मोनार्क होटल, कौशल्या अग्रवाल, ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल, नोवोटेल, राजस्थान एडवरटाइजिंग सर्विस, एड-इग्निशन, मुंडन कंस्ट्रक्शन कंपनी, ओम शांति ओम फोटोग्राफी। रेडियो पार्टनर माय एफएम है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments