तेज धारा में स्टंट करते युवक बह गए, ग्रामीणों ने बचाया, हाइवे पर आ गईं मछलियां
झांसी में गुरुवार को हुई बारिश के चलते रक्सा क्षेत्र की पुरन नदी उफान पर आ गई। नदी की मछलियां नेशनल हाइवे पर तैरने लगीं। वहीं, शाम को नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। ऐसे में कुछ युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट करने लगे। लेकिन जैसे ह
.
रक्सा इलाके के पुनावली गांव जाने वाले रास्ते पर ही पुरन नदी और उससे जुड़ी नहर है। जिले में गुरुवार को सुबह से मूसलधार बारिश हुई तो सभी जगह पानी ने तांडव किया। हालांकि, सुबह रक्सा इलाके हालात सामान्य थे। लेकिन शाम होते ही यहां नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। शाम लगभग 5 बजे नदी उफनाने लगी और पानी ने सड़कों को दरिया में तब्दील कर दिया। ऐसे में पुनावली गांव को रक्सा से जोड़ने वाले पुल के तीन फीट ऊपर से पानी बहने लगा। बावजूद इसके कुछ लोगों ने पानी की तेज धाराओं को ही चुनौती देना शुरू और पुल पार कर बिना कारण ही इधर से उधर होने लगे। इसी बीच दो युवकों ने भी स्टंट करने की कोशिश की। वह जैसे ही पुल के पास आए तो तेज धाराओं के चलते जमीन से उनके पैर उखड़ने लगे और वह नदी की तरफ बहने लगे। यह देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ कर पानी से बाहर खींचा। गनीमत रही कि पुल के दोनों ओर लगे सुरक्षा पोल को युवक ने पकड़ लिया नहीं तो वह विकराल होते पानी में कब गायब हो जाता इसकी जानकारी भी नहीं मिलती।
NH-27 पर 2 फीट तक भरा पानी
रक्सा इलाके से बहने वाली नदी की भयावहता इसी बात से समझी जा सकती है कि उसका पानी गांवों के रास्तों से जगह बनाते हुए झांसी-कोटा नेशनल हाईवे 27 तक आ पहुंचा। यहां नदी का पानी 2 फीट तक भर गया। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालकों को सुरक्षित वहां से निकलवाया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय नदी ने रौद्र रूप दिखाया। कई लोग इसमें बहने से भी बचे हैं।
नदी से सड़क पर आ गईं मछलियां
रक्सा से जुड़े पुनावली गांव के लोग भले ही शाम से रक्सा पहुंचने में नाकाम हुए हैं लेकिन पानी का तांडव इतना जोरदार रहा कि यहां की मछलियां नदी से निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गईं। इसके बाद कुछ लोग मछलियां पकड़ने सड़क की तरफ दौड़ पड़े। हालांकि छोटी मछलियां देख कर लौट गए। नदी और नहर अब भी इलाके में कहर बरपा रहे हैं।