Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशझांसी में मछली पकड़ने गया युवक नदी में बह गया: तालाश...

झांसी में मछली पकड़ने गया युवक नदी में बह गया: तालाश में जुटी एसडीआरएफ, गोताखोर और पुलिस की टीमें, सोमवार से गायब है युवक – Jhansi News


धसान नदी में बह गए युवक की तलाश में जुटी SDRF की टीम

झांसी में जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते उफनाई धसान नदी में मछली पकड़ने गया युवक बह गया। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

.

इसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय गोताखोर युवक की तालाश में जुटे हैं। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल रहा। घटना गरौठा तहसील के शंकरगढ़ की है।

युवक के मिलने की उम्मीद में नदी किनारे बैठे ग्रामीण

तहसील गरौठा के गांव शंकरगढ़ का रहने वाला 30 साल का जयनारायण पासवान सोमवार को घर से मछली पकड़ने जाने की बात कह कर निकला था। परिजनों को लगा कि वह हमेशा मछली पकड़ने जाता है तो डरने जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन जयनारायण दिन गुजरने के बाद भी घर नहीं लौटा।

उसका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा था। इसके बाद उन्होंने अगले दिन मंगलवार को पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जयनारायण धसान नदी में मछली पकड़ने के लिए निकला था लेकिन अबतक घर नहीं लौटा। यहां जानकारी की गई तो पता चला कि वह नदी के तेज बहाव में बह गया है।

SDRF की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन

SDRF की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन

यहां सूचना मिलते ही पुलिस ने राज्य आपदा प्रक्रिया बल (एसडीआरएफ) को जानकारी दी। इसके बाद टीमें युवक की तलाश में जुट गईं। लेकिन पूरा दिन तलाश करने के बाद भी उसका कोई अतापता नहीं चल सका है।

वहीं, मंगलवार देर शाम तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को रात होने की वजह से रोका गया है। यहां युवक के मिल जाने की उम्मीद में पूरा गांव नदी किनारे डेरा डाले हुए है।

जयनारायण पासवान के घर के बाहर बैठे परिजन व गांव के लोग

जयनारायण पासवान के घर के बाहर बैठे परिजन व गांव के लोग

तीन भाइयों में सबसे छोटा है जयनारायण

जयनारायण पासवान के दो बच्चे हैं, जिसमें पांच साल की बेटी प्रगति कुमारी और दो साल का बेटा प्रियांश है। जयनारायण अपने पिता के तीन बेटों में सबसे छोटा है। यहां उसकी कोई खैर खबर नहीं मिलने पर पत्नी और माता-पिता का रोरोकर बुरा हाल है। यहां प्रशासन की ओर से एसडीएम सुनील कुमार, सीओ गरौठा आसमा वकार, नायब तहसीलदार राधा पालीवाल समेत अन्य अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। लेकिन 30 घंटे के रेस्कयू के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments