Last Updated:
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर विपक्ष की सरकारें गिराने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की साजिश को पहले ही समझ लिया था. प्रियंका कक्कड़ ने भी आलोचना की.
अरविंद केजरीवाल, भाजपा की साजिश समझ गए थे, इसलिए जेल से बाहर आकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया- सौरभ भारद्वाजनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात सच साबित होने जा रही है कि भाजपा विपक्ष की सरकारों को गिराने के लिए कोई भी षड़यंत्र कर सकती है. इसी षड़यंत के तहत भाजपा की केंद्र सरकार आपराधिक मामलों में गिरफ्तार राजनेताओं को पद मुक्त करने के लिए कानून ला रही है, ताकि वह इस कानून की मदद से विपक्ष की सरकारों को गिरा सके. ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने इस कानून के पीछे छिपे भाजपा के षड़यंत्र को उजागर करते हुए कहा कि पहले ये मुख्यमंत्री पर झूठा केस बनाएंगे, फिर ब्लैकमेल करेंगे और सीएम नहीं माना तो जेल में डालकर उसकी सरकार गिरा देंगे. बिना किसी सबूत के गिरफ्तारी होने पर अरविंद केजरीवाल, भाजपा की इस साजिश को समझ गए थे. इसीलिए उन्होंने बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और ‘‘आप’’ को तोड़ने की भाजपा की साजिश नाकाम हो गई.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की यह षड्यंत्र आज से नहीं, बल्कि कई सालों से चल रहा है. लेकिन जब भी इस तरह के षड्यंत्र रचे जाते हैं, अरविंद केजरीवाल पहले व्यक्ति होते हैं, जो इसे समझ लेते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कई टीवी साक्षात्कारों में कहा है कि अगर मैं इस्तीफा दे देता, तो कल को ये लोग विपक्ष के सभी मुख्यमंत्रियों पर झूठे मुकदमे बना देते. ममता बनर्जी पर मुकदमा बनाना इनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं. मुकदमा बना देंगे, जेल में डाल देंगे और पीछे से उनकी सरकार गिरा देंगे. यही नहीं, स्टालिन साहब पर भी मुकदमा बनाया जा सकता है. इनके लिए यह मुश्किल नहीं है.
बार बार साबित होता है @ArvindKejriwal जी इनकी हर चाल को पहले ही समझते हैं।अब केंद्र सरकार कानून लाकर विपक्ष की राज्य सरकारें गिराने के अपने षड्यंत्र पूरे करेगी :
पहले CM पर झूठा केस बनायेंगे
फिर ब्लैकमेल करेंगे
नहीं माना तो जेल में डालकर, उसकी सरकार गिरायेंगे pic.twitter.com/LaQWdXWRKd

