टीकमगढ़ में दिगौड़ा तालाबों का पानी ओवरफ्लो
टीकमगढ़ में लगातार बारिश से तालाब लबालब भर गए हैं। दिगौड़ा तालाब से सड़क पर पानी ओवरफ्लो हो रहा है। प्रशासन की मनाही के बावजूद तालाब के किनारे बनी सड़क से भारी वाहन गुजर रहे हैं।
.
तालाब की बधान और पांखी पर पानी होने के बाद भी ट्रक निकल रहे हैं। कुछ लोग तालाब के ओवरफ्लो पानी में जाल डालकर मछलियां पकड़ रहे हैं। बान सुजारा बांध से 60 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महेंद्र सागर तालाब में वोट क्लब की शुरुआत की गई है। दोपहर 12 बजे कलेक्टर विवेक श्रोतिय और नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया इसका उद्घाटन करेंगे। शुभारंभ के बाद वोट क्लब आम लोगों के लिए खुल जाएगा।
पिछले 24 घंटे में जिले में 0.3 इंच बारिश हुई है। जिले में अब तक कुल 37.9 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। यह वार्षिक औसत 40 इंच का 95 प्रतिशत है। पिछले साल इस समय तक 11 इंच बारिश हुई थी। इस साल 26.9 इंच अधिक बारिश हुई है।
तहसीलवार बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है – पलेरा में सबसे अधिक 53.2 इंच, टीकमगढ़ में 49.1 इंच, मोहनगढ़ में 43.1 इंच, खरगापुर में 37.1 इंच, बल्देवगढ़ में 33.8 इंच, लिधौरा में 33 इंच, जतारा में 31.3 इंच और बड़ागांव धसान में 25.8 इंच बारिश दर्ज की गई है।
