टीकमगढ़ के बकपुरा गांव में खेत में मवेशी घुसने को लेकर हुए विवाद ने रविवार को गंभीर रूप ले लिया। झगड़े में 55 वर्षीय उरसाब सिंह सोलंकी की मौत हो गई। पुलिस ने उनके चार भतीजों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
.
विवाद के बाद मारपीट, झांसी में इलाज के दौरान मौत
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि शनिवार को उरसाब सिंह और उनके भतीजों राघवेंद्र, अनिल, अभय और अजय सोलंकी के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब राघवेंद्र के मवेशी उरसाब के खेत में घुस गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें उरसाब और आरोपी पक्ष से अजय घायल हो गए। उरसाब की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के दौरान अस्पताल में तनाव
इसके बाद रविवार रात परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। स्थिति को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे क्षेत्र को छावनी बना दिया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन भावुक हो गए, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया। एसडीओपी कटरे ने परिजनों को बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

जमीन के पुराने विवाद में हत्या
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव चला आ रहा था और इससे पहले भी कई बार छोटे-मोटे विवाद हुए हैं। उरसाब सिंह की मौत के बाद गांव में तनाव और बढ़ गया है।

