Monday, July 7, 2025
Homeखेलटीम इंडिया को किया गया तुरंत 'होटल में बंद', बर्मिंघम में संदिग्ध...

टीम इंडिया को किया गया तुरंत ‘होटल में बंद’, बर्मिंघम में संदिग्ध पैकेज मिलने से हड़कंप


Security Scare for Indian Cricket Team: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. शुभमन गिल एंड टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ी है. एक दिन पहले मंगलवार को जब खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे, तब उन्हें होटल भेज दिया गया. सभी को निर्देश दिए गए कि कोई होटल से बाहर नहीं निकलेगा, सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई.

मंगलवार को बर्मिंघम के सेंटेनरी स्क्वायर में संदिग्ध पैकेज मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद टीम इंडिया के होटल के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई. मंगलवार को भारतीय प्लेयर्स का ऑप्शनल अभ्यास सत्र था, जिसमें कप्तान शुभमन गिल समेत 8 प्लेयर्स शामिल हुए. बिर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने भारतीय दल को होटल में ही रहने का निर्देश दिया.

इंग्लैंड पहुंचने के बाद से भारतीय प्लेयर्स होटल के नजदीक एरिया में घूमने का प्लान कर रहे हैं. लीड्स में भी प्लेयर्स होटल के नजदीक एरिया में घूमते हुए नजर आए थे, खिलाड़ियों ने खुद सोशल मीडिया पर इसके फोटो शेयर किए थे.

बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “हमने बर्मिंघम सिटी सेंटर के सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी है. हम एक संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं. हमें दोपहर 3 बजे के करीब अलर्ट किया गया था, और एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली करा दिया गया है, इसकी जांच की जा रही है. उस क्षेत्र में जाने से बचें.”

IND vs ENG 2nd Test में कोई खतरा नहीं

न्यूज18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बर्मिंघम पुलिस ने हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया. भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में कोई खतरा नहीं है, एहतियातन बस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments