अभियान में विभिन्न थाना पुलिस ने 128 वांछित आरोपी गिरफ्तार किए है।
टोंक में SP राजेश कुमार मीना के आदेश पर जिले की पुलिस ने सात दिवसीय धरपकड़ अभियान में 128 बदमाश गिरफ्तार किए है। इनमें 13 बदमाश टॉप टेन में शामिल आरोपी है। इसके अलावा अभियान के दौरान हत्या, लूट, चोरी व नकबजनी जैसे गंभीर प्रकृति के अपराधों में वांछित
.
SP मीना के आदेश पर ASP टोंक बृजेन्द्र सिंह व मालपुरा ASP मोटाराम बेनीवाल के सुपरविजन में जिले के सभी DSP के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारीगण द्वारा टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई और धरपकड़ की कार्रवाई की गई। यह अभियान सात दिन तक चलाया गया था।
अभियान के दौरान मालपुरा सर्किल में 21 स्थायी वारंटी व विभिन्न प्रकरणों में वांछित 14 अपराधियों सहित कुल 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान सर्किल मालपुरा की कार्रवाई सर्वश्रेष्ठ रही।
इसी प्रकार थाना निवाई द्वारा 13 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान थाना निवाई की कार्रवाई सर्वश्रेष्ठ रही।

